आज करें गणपति जी के ये उपाय, दूर होगा बुध दोष

अक्सर देखा जाता हैं कि लोग अपने जीवन में आई परेशानियों से चिंताग्रस्त रहते हैं और इससे निकलने के उपाय (Remedy) ढूंढते रहते हैं। कई बार देखा गया हैं कि व्यक्ति की कुंडली (Kundli) में बुध दोष बताया जाता हैं जो उनके जीवन में आ रही समस्याओं का कारण बनता हैं। ऐसे में जरूरी हैं कि समय रहते उपाय कर बुध दोष (Mercury Defect) का निवारण किया जाए और परेशानियों को दूर किया जाए। इसलिए आज हम आपके लिए गणपति जी (Lord Ganesha) से जुड़े कुछ ऐसे उपाय लेकर आए हैं जिनकी मदद से बुध दोष से छुटकारा मिलेगा। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।

- बुधवार (Wednesday) के दिन गाय को हरी घास खि‍लाने से भी गणपति की कृपा होती है और बुध दोष का प्रभाव कम होता है।

- बुधवार के दिन गणपति को सिंदुर चढ़ाएं। इससे सभी परेशानियां (Problem) दूर हो जाएंगी।

- बुधवार के दिन स्नान कर मंदिर (Temple) में गणेश जी को दूर्वा चढ़ाएं। दूर्वा की 11 या 21 गांठ चढ़ाने से फल जल्दी मिलता है।

- गणपति को मोदक (Modak) बेहद पसंद है, ये तो आप जानते ही हैं। अगर आप बुधवार के दिन शि‍व पुत्र को मोदक का भोग लगाएं तो बुध ग्रह के दोष दूर हो सकते हैं।

- अगर आप पर बुध दोष का प्रभाव है तो आपको सबसे छोटी उंगली में पन्न रत्न (Gemstone) धारण करना चाहिए। पर इससे पहले ज्योतिषी से सलाह जरूर ले लें।