नारियल के इन टोटको से करे अपनी समस्याओ का समाधान

हिन्दू धर्म में पूजा में नारियल को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है | कोई भी नया शुभ कार्य शुरू करना हो करना हो तो नारियल फोडकर किया जाता है | भारतीय सभ्यता में, पूजा-पाठ में नारियल को शुभ और मंगलकारी माना गया है |नारियल को संस्कृत भाषा में श्रीफल कहा गया है | श्री का अर्थ होता है लक्ष्मी. लक्ष्मी के बिना कोई भी शुभ कार्य पूर्ण नहीं हो सकता है इसलिए शुभ कार्यो में नारियल अवश्य ही रखा जाता है |प्राचीन ग्रंथों में विभिन्न प्रकार की वस्तुओं के टोने-टोटके बताए गए हैं | इसी श्रृंखला में आज हम नारियल के टोटकों के बारे में जानेंगे | आप को जानकर हैरानी होगी कि नारियल के इन टोटकों से समस्याओं को आसानी से तुरंत ही दूर किया जा सकता है |आइए पढ़ते हैं किस समस्या के लिए कौनसे टोटके का इस्तेमाल करें -

# ऋण उतारना : एक नारियल पर चमेली का तेल मिले सिन्दूर से स्वास्तिक का चिह्न बनाएं | कुछ भोग (लड्डू अथवा गुड़-चना) के साथ हनुमानजी के मंदिर में जाकर उनके चरणों में अर्पित करके ऋणमोचक मंगल स्तोत्र का पाठ करें | तत्काल लाभ प्राप्त होगा |

# बीमारी दूर करने के लिए : अगर काफी समय से कोई बीमारी आपको सता रही है तो मंगलवार या शनिवार के दिन एक साबुत पानी वाला नारियल लेकर उसे बीमार व्यक्ति के सिर पर से 21 बार फिरा कर किसी मंदिर की आग में डाल दें | साथ ही हनुमानजी की प्रतिमा को चोला चढ़ाकर हनुमानचालिसा का पाठ करें । इससे अवश्य ही रोग दूर हो जाएगा |

# व्यापार में हानि : अगर व्यापार में लगातर हानि हो रही हो तो गुरूवार के दिन एक नारियल लेकर सवा मीटर पीले वस्त्र में लपेटे, एक जोडा जनेऊ, सवा पाव पीले मिष्ठान के साथ किसी विष्णु मंदिर में प्रार्थना व संकल्प के साथ रख आएं, यह बहुत ही लाभदायक रहेगा |

# लक्ष्मी प्राप्ति के लिए : शुक्रवार के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि भगवान श्रीगणेशजी तथा मां महालक्ष्मी का पूजन करें | पूजन में एक नारियल भी रखें | पूजा के बाद इस नारियल को तिजोरी में रख दे | रात के समय इस नारियल को निकालकर किसी गणेश मंदिर में अर्पित कर दें | ऐसा लगातार पांच शुक्रवार तक करें | पैसों से जुड़ी सभी समस्याएं दूर होती दिखेंगी |