Nag Panchami 2019: सभी मनोकामनाओं की पूर्ती के लिए नागपंचमी के दिन करें ये 5 उपाय

नागपंचमी का पर्व हर साल सावन के पवित्र महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को आता हैं, जो कि इस साल 5 अगस्त अर्थात आज हैं। इस दिन सभी मंदिरों में नागदेवता की पूजा की जाती हैं और उन्हें दूध पिलाया जाता है। माना जाता हैं कि आज के दिन की गई नागों की पूजा से नाग का भय और कुंडली में उत्पन्न हुआ नागदोष दूर होता है। इसलिए आज हम आपके लिए नागपंचमी से जुड़े कुछ ऐसे उपाय लेकर आए हैं जो आपकी सभी मनोकामनाओं की पूरी करेंगे और जीवन में खुशियाँ भरेंगे। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।

- अगर आर्थिक समस्या से जूझ रहे है तो इसके लिए उपाय में नागपंचमी पर नाग देवता के मंदिर के सामने नारियल फोड़ना भी शुभ माना जाता हैं इस नारियल से जो पानी निकले उससे आपको नाग देवता का अभिषेक करना चाहिए।

- नाग पंचमी के दिन किसी गरीब या भिखारी को भरपेट खाना खिलाए या फिर पैसो या काले वस्त्र का दान करे। ऐसे घर में आर्थिक पक्ष मजबूत बनेगा और धन की बरकत बानी रहेगी।

- नागपंचमी के दिन नाग को जरूर दूध पिलायें , इससे जीवन के सभी दुख दूर हो जाते है। पर नाग देवता को दूध पिलाते समय ध्यान रखें की पूजन के लिए सिर्फ कच्चा दूध पिलायें। यदि आपके यहाँ सपेरे नाग लेकर नहीं आते हैं तो आप नाग की बजाए गाय को भी दूध पिला सकते हैं।

- नाग पंचमी के दिन नागदेवता का अभिषेक करने से किस्मत प्रबल होती हैं और ऐस दिन नाग देवता की सच्चे अमन से आराधना करने पर सभी मनोकामना पूर्ण होती है।

- नाग पंचमी वाले दिन चांदी का बना नाग नागिन का जोड़ा किसी ब्राहमण को या किसी मंदिर में दान करना बेहद शुभ माना जाता हैं।