अपना घर सभी को प्यारा होता हैं और सभी अपने घर को अपने ढंग से सजाना चाहते हैं। इसके लिए वे बहुत से विकल्प कोजते हैं जिसमें से एक है खूबसूरत तस्वीरों से घर सजाना। लेकिन कभी-कभार यही खूबसूरत तस्वीरें आपके घर में नकारात्मकता लाती है और गर्त की ओर ले जाती हैं। वास्तु शास्त्र हमें यह बताता हैं की किस तरह से घर में सकारात्मकता बनाये, उसी तरह वास्तु में कुछ तस्वीरों को घर में लगाना अशुभ बताया हैं। अगर आपको इसके बारे में कोई जानकारी नहीं तो फिक्र मत करिए। आज हम आपको बताने जा रहे हैं उन तस्वीरों के बारे में जो घर में नहीं लगनी चाहिए।
* बहते हुए पानी या झरने की फोटो :
घर में बहते पानी या झरनों की फोटो न लगाएं। बहते पानी की फोटो घर में हो रहे आर्थिक नुकसान का कारण बन सकती हैं। वास्तु में मान्यता है कि जिस घर में बहते पानी की फोटो होती हैं, वहां पर धन नहीं टिकता।
* फव्वारे की फोटो :
आमतौर पर फव्वारे और पानी की तस्वीरें बहुत ही सुंदर और आकर्षक होती है। इसी कारण कुछ लोग ऐसी तस्वीरों का घर में भी लगा लेते हैं, लेकिन फव्वारे की फोटो भी घर में नहीं लगाना चाहिए। माना जाता है कि जिस प्रकार पानी बह जाता है, ठीक उसी प्रकार हमारा पैसा भी व्यर्थ के कार्यों में खर्च हो सकता है। इसी कारण घर में ऐसी तस्वीरें लगाने से बचना चाहिए।
* रोते हुए बच्चों की फोटो :
आज-कल मॉडर्न आर्ट के नाम पर कई अजीब तरह की फोटो चलन में हैं। कई लोगों के घर में रोते हुए बच्चों की फोटो भी सजाई जाती हैं। इस तरह की फोटो घर या दुकान में लगाना बहुत ही अशुभ माना जाता है। बच्चों को सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है। बच्चों की रोती हुई फोटो लगाने से दुर्भाग्य बढ़ता है।
* डगमगाती हुई नाव :
काफी लोग घर में डूबती या लहरों में डगमगाती हुई नाव का फोटो लगाते हैं जो कि वास्तु के अनुसार अशुभ होती है। घर में हर रोज इस फोटो को देखने पर हमारी सोच पर भी गहरा असर होता है। मान्यता है कि ये फोटो भाग्य संबंधी बाधाएं उत्पन्न करती है। घर परिवार में तनाव बढ़ता है और वास्तु दोष उत्पन्न होता है।
* हिंसक जानवरों की फोटो : आज-कल जानवरों की पेंटिंग को घर में लगाना चलन में है। देखने में आकर्षित लगने वाली ये फोटो आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकती हैं। किसी जंगली जानवर की फोटो या शो-पीस घर पर रखने से घर में रहने वालों का स्वभाव गुस्से वाला होने लगता है। इससे घर में क्लेश और हिंसा बढ़ती है।
* महाभारत की फोटो : महाभारत हिंदू धर्म का सबसे महत्वपूर्ण ग्रंथ माना जाता है, इसलिए इसे पूजनीय माना जाता है। पूजनीय होने पर भी इस ग्रंथ को घर में रखना अशुभ माना जाता है, क्योंकि महाभारत पारिवारिक झगड़े और क्लेश की कहानी है। इस ग्रंथ में हुए युद्ध से संबंधित किसी भी फोटो को घर में रखने से घर में तनाव और लड़ाई-झगड़े की स्थिति बनी रहती है। इसलिए इस तरह की फोटो को घर में नहीं रखना चाहिए।