घर की सुन्दरता बढाने के लिए लोगों द्वारा घर में बगीचे बनाये जाते हैं। घर में बगीचा घर की सुन्दरता के साथ स्वास्थ्य के लिए भी अच्छा रहता हैं। हर कोई बगीचे के लिए पौधों का चुनाव करते समय तुलसी का पौधा तो जरूर लगाते हैं क्योंकि यह वास्तु के हिसाब से शुभ रहता हैं। उसी तरह वास्तु के अनुसार कई पौधे ऐसे भी होते हैं जो घर में नहीं लगाए जाते हैं क्यूंकि वो अशुभ रहते हैं। तो आइये हम बताते हैं आपको कौनसे पौधे घर में नकारात्मकता लाते हैं।
* कैक्ट्स :वास्तु के अनुसार घर में कांटे वाले पौधे नहीं होने चाहिए। इसके अलावा जिन पौधों के पत्तों में से दूध निकलता हो उन्हें भी घर में लगाने से नकारात्मक ऊर्जा फैलती है।
* कांटेदार :घर में कांटेदार व दूध (जिनके कटने-छिलने पर सफेद द्रव्य निकलता हो) वाले पौधे नहीं लगाना चाहिए क्योंकि कांटे नकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न करते हैं। गुलाब जैसे कांटेदार पौधे लगाए जा सकते हैं पर इसे घर की छत पर रखें तो बेहतर रहेगा।कैक्टस को प्रगति में बाधक और हानिकारक माना गया है।
* इमली का पेड़ :कई घरों में बड़ा गार्डन होता है और वहां कई तरह के पेड़-पौधे लगे होते हैं। ऐसे में कई लोग अपने घर में इमली का पेड़ भी लगा लेते हैं जिसकी पत्तियां बहुत छोटी-छोटी होती हैं लेकिन इमली के पेड़-पत्तों में काफी मात्र में अम्लीयता होती है जिस वजह से यह घर के वातावरण पर बुरा प्रभाव डालता है।
* बोन्जाई :वास्तु के अनुसार, लाल फूल वाले पौधें और बोन्साई पेड़ों को घर के अंदर नहीं रखा जाना चाहिए। हालांकि, आप उन्हें खुले स्थान या बगीचे में रख सकते है।
* इमली और मेहन्दी :ऐसा माना जाता है कि इमली और मेहन्दी के पेड़ में बुरी आत्माएं रहती है। इसलिए, ऐसी जगह घर बनाने में सावधानी बरती जानी चाहिए जहां ऐसे पेड़ उपस्थित है।
* डेड प्लांट्स :गर्मी और कड़कती धूप की वजह से पौधे मुर्झा जाते हैं और डेड प्लांट्स लगने लगते हैं। ऐसे पौधों को घर में रखने से नकारात्मक ऊर्जा आती है। इसके अलावा ऐसे पौधे ऑक्सीजन छोड़ने की जगह लेते हैं और बदले में कार्बन डाइऑक्साइड छोड़ते हैं जिस वजह से हमारे आस-पास का वातावरण दूषित हो जाता है।
* सूखे हुए पौधे :सूखे हुए पौधों को घर पर कभी न रखें। यहां तक कि सूखे फूलों को घर पर रखना भी दुर्भाग्य का प्रतीक माना जाता है।
* कपास :कपास का पौधा, रेशमी कपास का पौधा और पाल्मीरा वृक्ष (एक प्रकार का ताड़ का पेड़) भी घर के आसपास लगाए जाने पर अशुभ माना जाता है।