उत्तर दिशा है धन के कोषाध्यक्ष कुबेर का स्थान, इन 5 चीजों को रखना लाएगा आर्थिक तंगी

घर को वास्तु संगत बनाने के बाद इसमें रखी चीजों की दिशा का भी बड़ा महत्व होता हैं ताकि घर में सकारात्मकता बनी रहें और जीवन खुशियों से परिपूर्ण हो। घर की उत्तर दिशा को धन के कोषाध्यक्ष कुबेर का स्थान माना जाता हैं। ऐसे में इस स्थान की पवित्रता का बड़ा महत्व माना गया हैं जिसमें सामान रखते समय सावधानी बरतनी होती हैं। कुछ चीजें ऐसी होती हैं जिन्हें उत्तर दिशा में नहीं रखना चाहिए क्योंकि इनसे घर में धन की आवक होना रूक जाती है और आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता हैं। तो आइये जानते हैं उन चीजों के बारे में जिन्हें उत्तर दिशा में नहीं रखना चाहिए।

कूड़ेदान

उत्तर दिशा को जितना हो सके एक दम साफ-सुथरा रखना चाहिए। इस दिशा में भूलकर भी गंदगी या कूड़ेदान नहीं रखना चाहिए। यदि आप उत्तर दिशा में कूडे़दान रखते हैं तो आपको आए दिन पैसों की समस्या का सामना करना पड़ता है।

जूते-चप्पल

घर की उत्तर दिशा में कभी भी जूते-चप्पल रखने का स्थान नहीं बनाना चाहिए। बाहर से घर में आते समय कभी भी उत्तर दिशा में जूते-चप्पल नहीं उतारने चाहिए। इससे आपके घर में नकारात्मकता बढ़ने लगती है। इसके साथ ही आपके घर में आर्थिक तंगी होने लगती है।

टूटी हुई चीजें

हर घर में कुछ टूटी हुई चीजें होती है जिन्हें लोग इकट्ठा करके एक स्थान पर रख देते हैं, लेकिन इन चीजों को रखते हुए ध्यान रखें कि ये सही तरह से व्यवस्थित रखी गई हो और उत्तर दिशा में न रखी हो। इसके अलावा टूटी हुई चीजों को घर में ही नहीं रखना चाहिए। टूटी खराब चीजें आपके घर में नकारात्मकता को बढ़ाती हैं जिससे आपके घर में कलह, आर्थिक तंगी आदि समस्याएं होने लगती हैं।

टॉयलेट या बाथरूम

उत्तर दिशा के सबसे बड़ा दोष होता है टॉयलेट या बाथरूम का निर्माण करवाना। यदि किसी के घर की उत्तर दिशा में टॉयलेट और बाथरूम बना हुआ है तो उसके घर में हमेशा पैसों की किल्लत बनी रहती हैं और दरिद्रता बढ़ती जाती है। यदि इस दिशा में आपने गलती से बाथरूम या फिर टॉयलेट का निर्माण करवा लिया हो तो एक कांच की कटोरी में नमक भरकर बाथरूम के एक कोने में रख दें। पंद्रह दिन या सप्ताह में इसे बदलते रहें। इससे नकारात्मक ऊर्जा के प्रवाह में कमी आती है।

भारी-भरकम फर्नीचर

वास्तु के अनुसार उत्तर दिशा को खाली और खुला हुआ रखना चाहिए। इससे आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बना रहता है। इस दिशा में भूलकर भी भारी सामाना या फिर भारी-भरकम फर्नीचर नहीं रखना चाहिए। इससे आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बाधित होने लगता है। आपको धन संबंधित समस्याओं और अन्य परेशानियों का सामना करना पड़ता है।