Chandra Grahan 2020 : चंद्रग्रहण के दौरान गलती से भी ना करें ये काम

साल 2020 का दूसरा चंद्रग्रहण आज 5 जून को लगने जा रहा हैं जो कि पूर्ण चंद्रग्रहण नहीं होकर एक उपच्छाया हैं। शास्त्रों के अनुसार चंद्रग्रहण के समय नकारात्‍मक शक्तियां हावी होती हैं, तो ऐसे समय में सतर्कता बरतनी बहुत जरूरी हो जाती हैं। आज हम आपको उन्हीं सावधानियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो चंद्रग्रहण के दौरान बरतनी चाहिए। तो आइये जानते हैं इनके बारे में।

गर्भवती महिलाओं के लिए नियम

चंद्रग्रहण में गर्भवती महिलाओं को ग्रहण की छाया से भी दूर रहना चाहिए क्योंकि ग्रहण की छाया का कुप्रभाव से गर्भस्थ शिशु पर पड़ने का डर रहता है, जो बच्चे की सेहत के लिए नुकसानदेह होता है। ग्रहण काल में गर्भवती महिलाएं एक नारियल हमेशा पास रखें और उसे अपने पास ही रखकर सोएं। लेकिन यह उपछाया ग्रहण है इसलिए इस बात के लिए चिंता करने की जरूरत नहीं है। 21 जून को जब सूर्यग्रहण लगेगा तब इस बात का ध्यान रखना होगा।

वाद-विवाद से बचें

ग्रहण के दिन घर में या बाहर किसी भी तरह के वाद-विवाद से बचना चाहिए, इससे घर का माहौल भी खराब रहता है। साथ ही घर में अशांति रहने से पितृगण की कृपा नहीं मिलती है। ग्रहण के दिन पितृगणों का ध्‍यान करें और उनका नाम लेकर कुछ दान करें।

न बनाएं संबंध

शास्‍त्रों के अनुसार ग्रहण के वक्‍त महिला और पुरुष को करीब आने से बचना चाहिए। इसे अशुभ और परलोक में कष्‍टदायी माना जाता है। इस समय गर्भधारण से संतान पर बुरा प्रभाव पड़ता है, ऐसा शास्त्रों का मत है। इस समय शरीर, मन तथा बुद्धि में सामंजस्य बनाए रखना चाहिए। वैसे भी पूर्णिमा और अमावस्या पर संबंध बनाना शास्त्रों के हिसाब से शुभ नहीं माना गया है।

बुजुर्गों का रखें खास ध्‍यान

चंद्रग्रहण के वक्‍त आपको अपने घर के बुजुर्गों के साथ ही गरीब असहाय लोगों का भी खास ध्‍यान रखना चाहिए। भूल से भी इस दौरान किसी को भी अपशब्‍द न बोलें। संभव हो तो इनकी मदद करें और इसको अपनी आदत बना लें। शास्त्रों में बताया गया है कि गरीब व असहाय का अपमान करने पर शनिदेव की बुरी नजर उस पर पड़ती है।

मूर्तियों को नहीं करना चाहिए स्‍पर्श

शास्‍त्रों में यह नियम बताया गया है कि ग्रहण के वक्‍त आपको भगवान की मूर्ति को स्‍पर्श नहीं करना चाहिए। वहीं साथ ही घर के पूजा स्‍थल में भी आपको पर्दा या फिर कोई कपड़ा डाल देना चाहिए। ध्‍यान रखें कि इस दौरान भगवान को भी ग्रहण के दर्शन न हों। ग्रहण के वक्‍त सभी धार्मिक स्‍थानों के कपाट बंद हो जाते हैं।

खाने पीने से बचें

ग्रहण के वक्‍त आपको कुछ भी खाने-पीने से बचना चाहिए। अगर अधिक जरूरी हो तो पानी को तुलसी का पत्‍ता डालकर पी लेना चाहिए। हालांकि गर्भवती महिलाओं, बच्‍चों और बुजुर्गों के लिए खाने के मामले में छूट होती है। साथ ही यह भी माना जा है कि ग्रहण के वक्‍त कुछ लोग टोना टोटका करते हैं, इसलिए भूल से बाहर वाले से आपको कोई वस्‍तु नहीं लेनी चाहिए।

सुनसान रास्‍तों पर जाने से बचें

ग्रहण के दौरान अनजानी शक्तियां प्रभावी हो जाती हैं। यह शक्तियां किसी को भी नुकसान पहुंचा सकती हैं। बेहतर होगा कि ग्रहण के दौरान किसी भी सुनसान या श्मशान जैसी जगहों से जाने से बचें। ग्रहण के दौरान घर पर ही पूजा करें।