जितना हो सके कोशिश करें मंगलवार के दिन ना करें ये काम

"आज मंगलवार है, बालाजी का वार हैं। सच्चे मन से जो कोई जाये उसका बेडा पार हैं।।" मंगलवार का दिन अर्थात हनुमान जी का दिन। मंगलवार के दिन सभी लोग हनुमान जी की प्रसन्न करने में लगे रहते हैं ताकि हनुमान जी की कृपा बनी रहें। लेकिन अगर आप शास्त्रों में वर्णन के अनुसार मंगलवार के दिन जो काम नहीं करने चाहिए वो करते हैं तो आपसे हनुमान जी रुष्ट हो सकते हैं। आज हम आपको वो काम बताने जा रहे हैं जो मंगलवार के दिन नहीं किये जाने चाहिए। इसलिए जितना हो सकें ये काम करने से बचे।

* श्रृंगार का सामान न खरीदें : मंगलवार के दिन सौन्दर्यप्रसाधन खरीदने से माना जाता है कि वैवाहिक संबंधों में दरार आ जाती है। अगर सौन्दर्यप्रसाधन खरीदने के लिए सोमवार और शुक्रवार का दिन सबसे उपयुक्त माना जाता है। इस दिन ख़रीदे गए मेकअप के सामान से सौभाग्य में वृद्धि होती है।

* धन न लें और न ही दें : शास्त्रों की माने तो मंगलवार के दिन धन न तो देना चाहिए और न ही लेना चाहिए। माना जाता है ऐसा करने से व्यक्ति को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा इस दिन पैसों से जुड़ा कोई भी कार्य सही नहीं होता।

* दूध से बनी चीजें न खरीदें : मंगलवार को दूध से बनी मिठाइयां जैसे बर्फी, रबड़ी और कलाकंद नहीं खरीदनी चाहिए। दूध को चंद्रमा का कारक माना गया है। चंद्रमा और मंगल एक दूसरे के धुर विरोधी हैं, इसलिए मंगल के दिन न ही दूध से बनी चीजों का प्रयोग करनी चाहिए और न ही इन्हें दान करना चाहिए।

* शराब का सेवन : मंगलवार को हनुमान जी की पूजा की जाती है। इसीलिए इस दिन सात्विक रहना चाहिए। चाहे आप हनुमान जी की पूजा करते हो या नहीं लेकिन इस दिन मदिरा आदि का सेवन कतई नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से मंगल देव रुष्ट हो जाते है।

* घर में न लाएं लोहे का सामान : इस दिन लोहे का समान खरीदना भी अशुभ माना जाता है। इस दिन किसी भी प्रकार का लोहे का समान नहीं खरीदना चाहिए। स्टील के बर्तन और धारवाली को चीज जैसे नेल कटर, चाकू और कैंची इस दिन नहीं खरीदनी चाहिए। इस दिन नया वाहन आदि खरीदना भी अशुभ माना जाता है। उत्तर-पूर्व दिशा में जंग लगे हुए लोहे के सामान को ना रखें।

* मांसाहार का सेवन : जो लोग मांसाहारी भोजन करते है उन्हें भी इस बात का ख्याल रखना चाहिए की मंगलवार के दिन वे इस तरह के भोजन का सेवन नहीं करें। क्योंकि ये दिन पवनपुत्र हनुमान को समर्पित है और वो स्वयं एक ब्रह्मचारी है। ऐसे में इस दिन मांसाहार भोजन का सेवन करने से देव रुष्ट हो सकते है। अगर आप चाहते है की आपपर उनकी कृपा बनी रहे तो इस दिन मांसाहार का सेवन न करें।

* दाढ़ी, बाल और नाखून कटवाना :
सप्ताह के दो दिन इन कार्यों को करने की मनाही शास्त्रों में लिखी है। पहला गुरुवार और दूसरा मंगलवार। परम्पराओं के अनुसार माना जाता है की मंगलवार के दिन दाढ़ी नहीं बनवानी चाहिए और बाल नहीं कटवाने चाहिए। ऐसा करने से मंगल दोष भी लग सकता है। माना जाता है इस दिन नाख़ून काटने से घर में अमंगल होने लगता है। इसके अलावा इस दिन नाख़ून काटने से परिवार को बहुत सी समस्यायों का सामना भी करना पड़ सकता है।