दीवाली एक पवित्र त्योहार है। इस दिन का जितना धार्मिक महत्व है उतना ही इसका तांत्रिक महत्व भी है। दिवाली पर किए गए कुछ टोटके आपकी किस्मत बदल सकतें है। साथ ही साथ आपको कभी भी धन की कमी नहीं होगी। इन उपायों को आप दिवाली की रात तो कर सकतें है। ध्यान रहे इन उपायों को विशवास के साथ करें। इससे आपको जल्दी फायदा होगा।
* चौराहे पर दीया
आप अपने घर के आस पास के चौराहे पर दीवाली की रात में दीया जलाएं। इस अचूक टोटके से मां लक्ष्मी की कृपा आपके ऊपर बनी रहेगी। और तरक्की के रास्ते आपके लिए खुल जाहेंगे।
* मंदिर में दीप दान
लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए आप दीवाली की रात में एक दीया किसी भी मंदिर में जाकर जलाएं। इस टोटके से धन की कमी पूरी होती है।
* घर के दरवाजे पर दीया
दीवाली की रात में घर के मेन गेट यानि मुख्य दरवाजे के दोनो तरफ पर दीया जलाएं। इस उपाय से देवी लक्ष्मी आपके उपर कृपा करती हैं।
* अखंड दीपक का महत्व
घर के मंदिर में दीवाली के दिन आप रात के समय में एक अखंड़ दीया जलाएं। जो सुबह तक जलता रहे। इस टोटके से घर में कभी पैसों की कमी नहीं होगी।
* बेल का पेड़
दीवाली की रात में बेलपत्र के पेड़ के नीचे दीपक जलाना चाहिए इस उपाय से भगवान शिव की कृपा आपके पूरे परिवार पर होती है। और आपके जीवन में पैसों की कमी दूर हो जाती है।
* पीपल का पेड़
आप दीवाली के रात में मंदिर में किसी पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं। दीया जलाने के बाद आप बाद में पीछे मुड़कर का ना देखें सीधा अपने घर आएं। एैसा करने से आपके ऊपर लक्ष्मी जी की कृपा होने लगेगी।
* तुलसी के पौधे का महत्व
यदि आप दीवाली की रात में तुलसी जी के पौधे के नीचे दीया जलाते हैं तो आपके ऊपर भगवान विष्णु और तुलसी जी की कृपा बनी रहेंगी है और कभी भी धन की कमी नहीं होगी।