दीवाली अब सिर्फ कुछ ही दिन दूर रह गई है और आपने भी इसकी तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी होंगी। भारतीय संस्कृति में त्योहार बेहद महत्वपूर्ण माने जाते हैं। दिवाली उन त्योहारों में से एक है। दिवाली असल में पांच पर्वों का एक महोत्सव है और इसे पांच दिनों तक लगातार मनाया भी जाता है। ये त्योहार धनवंतरि त्रयोदशी से शुरू होकर पांचवें दिन भैयादूज तक मनाया जाता है।
दिवाली के त्यौहार हो और आप दोस्तों और रिश्तेदारों को तोहफ़े न दे ऐसा तो हो नहीं सकता। परन्तु हम जाने-अनजाने में अपने प्रियजनों को कुछ ऐसे उपहार दे देते हैं जिससे मां लक्ष्मी उनसे नाराज़ हो जाती हैं। तो आज हम आपको यह बताने जा रहे है कि दिवाली के शुभ अवसर पर भूलकर भी अपने प्रियजनों को न दे यह उपहार।
# शास्त्रों के मुताबिक दिवाली के मौके पर गणेश जी और मां महालक्ष्मी की मूर्ति अपने लिए तो ज़रूर लायी जानी चाहिए लेकिन इसे कभी भी किसी और को गिफ्ट नहीं करना चाहिए। इससे मां लक्ष्मी नाराज़ हो जाती हैं।
# इस पांच दिन के पर्व के दौरान इन पांच धातुओं- सोना, चांदी, तांबा, कांसा और पीतल से बनी कोई भी चीज़ किसी प्रियजन को गिफ्ट न करें।
# दिवाली के मौके पर रेशमी कपड़ें भी दोस्त या रिश्तेदारों को गिफ्ट न करें।
# दिवाली के दिन स्टील या लोहे से बनी कोई भी चीज दोस्त को गिफ्ट न करें।
# धनतेरस के दिन सिर्फ अपने लिए ही सामान खरीदें कभी भी किसी और के लिए खरीदारी न करें।
# इन पांच दिनों के दौरान काले रंग का कोई भी सामान किसी को गिफ्ट न करें।