दीपावली की रात देवी लक्ष्मी की पूजा करने का विधान है। इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा इसलिए भी की जाती है क्योंकि घर पर सुख-समृद्धि का वास हो और कभी भी धन-संबंधी परेशानियों का सामना करना न पड़े। दीपावली कार्तिक अमावस्या के दिन मनाई जाती है। इस साल दीपावली सोमवार 24 अक्टूबर 2022 को पड़ रही है। ज्योतिष में भी इस दिन के लिए कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताया गया है जिससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं। लेकिन इन उपायों में से आपके लिए हम सिर्फ एक उपाय लेकर आए है जिनको करने से मां लक्ष्मी तुरंत प्रसन्न हो जाती है...
दीपावली के दिन पूजा-पाठ के साथ नागकेसर का प्रयोग भी किया जाता है। ज्योतिष और नागकेसर के सरल उपाय आपकी आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए बहुत प्रभावी होते हैं। एक कपड़े में हल्दी, सुपारी, सिक्का, तांबे का टुकड़ा और अक्षत के साथ नागकेसर को बांधकर पोटली बना लें और दीपावली में लक्ष्मी पूजा करते समय इसको रख दें। पूजा के बाद बिना किसी को बताए इस पोटली को तिजोरी में रख दें। ऐसा करने से आपकी आर्थिक तंगी दूर हो जाएगी।