Diwali 2022: घर के इन दो कोनों में होता है भगवान धनवन्‍तरी, कुबेर देव और मां लक्ष्मी का वास, दिवाली से पहले जरूर करें साफ

हर वर्ष दिवाली का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। इस बार दिवाली का त्योहार 24 अक्टूबर 2022, सोमवार को मनाया जाएगा। हिंदू धर्म में दिवाली का बड़ा विशेष महत्व है। इस दिन घर में लक्ष्मी-गणेश की पूजा की जाती है। मां लक्ष्मी की पूजा से घर में सुख-समृद्धि आती है। दीपावली से पहले पूरे घर की अच्छी तरह से सफाई की जाती है। लेकिन, आपको बता दें कि अगर आप दिवाली के दौरान इन कोनों की सफाई नहीं की गई तो भगवान धनवन्‍तरी, कुबेर देव और मां लक्ष्मी आप से रूट जाएंगे और इनकी कृपा से आप वंचित रह जाएंगे। इसलिए दिवाली की पूजा से पहले इन स्थानों की सफाई ध्यान से कर लें।

ईशान कोण

सबसे पहले बात करते है ईशान कोण की। घर के ईशान कोण को उत्तर पूर्व दिशा कहा जाता है। ज्योतिष के अनुसार, ईशान कोण दिशा देवताओं की होती है। इसलिए हर मंदिर ईशान कोण में ही बनी होता है। ऐसा माना जाता है कि अगर इस कोण को साफ नहीं रखा जाता है तो घर में मां लक्ष्मी का वास नहीं होता है। यहां तक कि इस कोण में ऐसा कोई सामान नहीं रखना चाहिए, जिसका इस्तेमाल आप नहीं करते हो। और न तो इस दिशा में कोई गंदा सामान रखना चाहिए। घर के वास्तु सुधार के लिए भी घर के ईशान कोण की सफाई बेहद जरुरी है।

ब्रह्म स्थान

घर के बीच के स्थान को ब्रह्म स्थान कहा जाता है। इस स्थान को जरूर साफ करके रखना चाहिए। इस स्थान से जरूरत में न आने वाला सामान हटाकर अच्छी तरह से साफ करें। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें, कोई खंडित चीज जैसे टूटा हुआ कांच का सामान, टूटा हुआ पलंग या कोई अन्य सामान इस स्थान पर नहीं रखना चाहिए।