भोले को प्रसन्न करने के लिए अपनी मनोकामनाओ के अनुसार चढ़ाये ये फूल

सावन के महीने को समाप्त होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं और सभी भक्तगण भगवान शिव की कृपा पाने के लिए कई उपाय करने में लगे हुए हैं। भगवान शिव की विधिवत पूजा भी आपकी सभी मनोकामनाए पूर्ण कर सकती हैं, बस यह जानने की जरूरत है किस तरह। आपको जानकर हैरानी होगी कि भगवान शिव तो फूल चढ़ाने से भी मनोकामना पूर्ण करने का आशीर्वाद दे देते हैं। लेकिन यह जरूरी है कि विशेष मनोकामना की पूर्ती के लिए विशेष फूल ही चढ़ाया जाता हैं। आइये हम बताते हैं आपको कि किस मनोकामना के लिए कौनसा फूल चढ़ाया जाए।

* लाल व सफेद आंकड़े के फूल से भगवान शिव का पूजन करने पर मोक्ष की प्राप्ति होती है।

* चमेली के फूल से पूजन करने पर वाहन सुख मिलता है।

* अलसी के फूलों से शिव का पूजन करने पर मनुष्य भगवान विष्णु को प्रिय होता है।

* शमी वृक्ष के पत्तों से पूजन करने पर मोक्ष प्राप्त होता है।

* बेला के फूल से पूजन करने पर सुंदर व सुशील पत्नी मिलती है।

* जूही के फूल से भगवान शिव का पूजन करें तो घर में कभी अन्न की कमी नहीं होती।

* कनेर के फूलों से भगवान शिव का पूजन करने से नए वस्त्र मिलते हैं।

* हरसिंगार के फूलों से पूजन करने पर सुख-सम्पत्ति में वृद्धि होती है।

* धतूरे के फूल से पूजन करने पर भगवान शंकर सुयोग्य पुत्र प्रदान करते हैं, जो कुल का नाम रोशन करता है।

* लाल डंठलवाला धतूरा शिव पूजन में शुभ माना गया है।

* दूर्वा से भगवान शिव का पूजन करने पर आयु बढ़ती है।