Dhanteras 2021 : इन उपायों को कर संवारे अपना जीवन, धन के साथ मिलेगी तरक्की

आज धनतेरस के साथ ही दिवाली के त्यौहार की शुरुआत हो चुकी हैं जो सभी के जीवन में सकारात्मकता और शुभता लाने का काम करता हैं। धनतरेस के दिन खरीददारी का बहुत महत्व माना गया हैं जो शुभ रहता हैं। आज के दिन कुबेर, लक्ष्मी, धन्वंतरी, गणेश जी सहित कई देवी-देवताओं की पूजा की जाती हैं। आज इस कड़ी में हम आपके लिए धनतेरस के दिन किए जाने वाले कुछ ऐसे ज्योतिषीय उपाय लेकर आए हैं जिनकी मदद से देवी-देवताओं की असीम कृपा पाते हुए जीवन को संवारा जा सकता हैं। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।

13 दीपक


इश शुभ दिन पर मृत्यु के देवता यमराज के लिए घर में दीपदान करने का विधान है। इसलिए धनतेरस की शाम को मुख्य द्वार और घर से अंदर 13-13 दीप जलाएं। आप चाहे तो घर के अलग-अलग कोने में भी दीपक जला सकते है। इसके अलावा आधी रात के बाद इन दीपकों के पास 1-1 पीली कौड़ियां रखें। उसके बाद कौड़ियों को जमीन में ही गाड़ दें। माना जाता है कि ऐसा करने से अचानक धन लाभ होता है।

कौड़ियां


धनतेरस के दिन पीली कौड़ियां खरीदकर उसकी पूजा करके तिजोरी में रखें। अगर आपको पीली कौड़ियां नहीं मिल रही हो तो आप पूजा से पहले उनपर हल्दी का घोल लगा लें।

चावल के दाने

धनतेरस के दिन साबूत 21 दाने चावल के लेकर उन्हें लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी या अलमारी में रखें। मान्यता है कि इससे घर में धन की बरकत बनी रहती है।

दक्षिणावर्ती शंख


धनतेरस की पूजा से पहले और बाद में दक्षिणावर्ती शंख में जल भरें। फिर उससे पूरे घर की चारों ओर छिड़कें। मान्यता है कि ऐसा करने से घर में देवी लक्ष्मी का आगमन होता है।

केले का पौधा लगाएं


किसी भी शुभ दिन पर घर व धार्मिक स्थल पर पौधे लगाने का महत्व है। ऐसे में आप भी धनतेरस के दिन केले का पौधा किसी मंदिर या उचित स्थान पर लगाएं। मान्यता है कि ये पौधे जैसे-जैसे बड़े होते हैं वैसे-वैसे जीवन में सुख-समृद्धि बढ़ती है।

लौंग

जिन लोगों को पास धन नहीं टिकता है वे धनतेरस के दिन एक जोड़ा लौंग का देवी लक्ष्मी को चढ़ाएं। मान्यता है कि इस उपाय से धन संबंधी समस्याएं दूर होती है।

हल्दी की गांठ


धनतरेस के दिन हल्दी की गांठ खरीदना बेहद शुभ माना जाता है। इसलिए इस दिन पीली या काली हल्दी घर पर जरूर लाएं। फिर हल्दी को कोरे कपड़े पर रखकर मंदिर में स्थापित करके षडोशपचार से पूजा करें। मान्यता है कि इससे धन समृद्धि को बढ़ाने में मदद मिलती है।

खीर बताशे का करें दान


धनतेरस के दिन चीनी, बताशा, खीर, चावल, सफेद कपड़ा आदि सफेद वस्तुएं दान करना शुभ होता है। मान्यता है कि इससे घर में धन की कमी नहीं होती है। नौकरी व कारोबार से जुड़ी परेशानियां दूर होकर तरक्की के रास्ते खुलते हैं। इसके साथ ही इस शुभ दिन पर घर के दरवाजे से किसी भिखारी, गरीब व जरूरतमंद व्यक्ति को खाली हाथ न जाने दें।