Dhanteras 2019: जाने धनतेरस के दिन क्‍या सावधानियां बरतनी चाहिए, भूलकर भी न खरीदें ये चीजें

25 अक्टूबर 2019 यानी आज धनतेरस Dhanteras 2019 का पर्व मनाया जा रहा है। कार्तिक माह (पूर्णिमान्त) की कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि के दिन समुद्र-मंन्थन के समय भगवान धन्वन्तरि अमृत कलश लेकर प्रकट हुए थे, इसलिए इस तिथि को धनतेरस या धनत्रयोदशी के नाम से जाना जाता है। धन्वन्तरि जब प्रकट हुए थे तो उनके हाथो में अमृत से भरा कलश था। भगवान धन्वन्तरि चूंकि कलश लेकर प्रकट हुए थे इसलिए ही इस अवसर पर बर्तन खरीदने की परम्परा है। कहीं कहीं लोकमान्यता के अनुसार यह भी कहा जाता है कि इस दिन धन (वस्तु) खरीदने से उसमें तेरह गुणा वृद्धि होती है। इस अवसर पर लोग धनिया के बीज खरीद कर भी घर में रखते हैं। दीपावली के बाद इन बीजों को लोग अपने बाग-बगीचों में या खेतों में बोते हैं। लेकिन कई बार हम भूल से कुछ ऐसी चीजें धनतेरस के दिन घर पर खरीद कर ले आते है जिनकी वजह से हमें परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए आज आपसे कोई गलती न हो इसलिए हम आपकी लिए कुछ जानकारियां लेकर आए है

धनतेरस के दिन क्‍या सावधानियां बरतें?

- धनतेरस के दिन स्‍वच्‍छ घर में ही भगवान धन्‍वंतरि, माता लक्ष्‍मी और मां कुबेर का स्‍वागत करें

- बर्तन खरीदने के बाद घर लाते समय उसे खाली न लाएं उसके साथ कुछ मीठा जरुर लेकर आएं

- इस दिन उधार लेना या उधार देना सही नहीं माना जाता है

- धनतेरस के दिन तिजोरी में अक्षत रखे जाते हैं। ध्‍यान रहे टूटे हुए अक्षत होने चाहिए

धनतेरस के दिन क्‍या न खरीदें?


- धनतेरस के दिन कांच का सामान नहीं खरीदना चाहिए

- धनतेरस के दिन काले रंग की चीजें नहीं खरीदनी चाहिए

- इस दिन नुकीली चीजें जैसे कि कैंची और चाकू नहीं खरीदना चाहिए

धनतेरस पर किस मनोकामना की पूर्ति के लिए क्या खरीदें?

- आर्थिक लाभ के लिए पानी का बर्तन

- कारोबार में विस्तार और उन्नति के लिए धातु का दीपक

- संतान सम्बन्धी समस्या के लिए थाली या कटोरी

- स्वास्थ्य और आयु के लिए धातु की घंटी

- घर में सुख शांति और प्रेम के लिए खाना पकाने का सामान