बेहद पुण्यदायी मानी जाती हैं देवउठनी एकादशी, इन उपायों से संवारे अपना जीवन

हिंदू धर्म में एकादशी व्रत को बहुत पुण्यदायी और शुभ माना गया है। इस व्रत को करने से स्वयं श्रीहरि की प्राप्ति होती है। एकादशी के व्रत को करने से पाप, दुख, रोग और कष्ट आदि नष्ट हो जाते हैं। कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी का तो महत्व और भी अधिक होता हैं क्योंकि इस दिन भगवान विष्णु 4 माह की निद्रा से जागते हैं। इस साल देवउठनी एकादशी यानी देवोत्थान एकादशी 4 नवंबर को रहेगी। देवोत्थान एकादशी पर भगवान के जागने के बाद से पुनः शादी-विवाह जैसे सभी मांगलिक कार्य शुरू हो जाते हैं। इसी के साथ शास्त्रों में इस दिन से जुड़े कई उपाय बताए गए हैं जिन्हें करने से आपको भगवान विष्णु की कृपा मिलती हैं और जीवन को संवारने में मदद होती हैं। आइये जानते हैं देवउठनी एकादशी पर किए जाने वाले उपायों के बारे में...

कच्चे दूध से करें विष्णुजी का अभिषेक


देवउठनी एकादशी के दिन एक लोटा जल में गाय के कच्चे दूध को मिलाकर भगवान विष्णु का अभिषेक करने से सारे पाप धुल जाते हैं। साथ ही यह उपाय शरीर के रोग-दोष को दूर सकता है।

शालिग्राम और तुलसी जी की पूजा

यदि आप अपनी संतान के दाम्पत्य जीवन को अच्छा बनाना चाहते हैं, तो इस दिन आपको शालिग्राम और तुलसी जी की विधिपूर्वक पूजा करें और भगवान को इलायची का जोड़ा अर्पित करें। पूजा के बाद उस इलायची के जोड़े को अपनी संतान को पानी के साथ गटकने के लिए दे दें।

तुलसी के सामने घी का दीपक


एकादशी के दिन शाम के समय तुलसी के पौधे के सामने गाय के घी का दीपक प्रज्वलित करके ऊँ वासुदेवाय नम: मंत्र का जाप करते हुए तुलसी की ग्यारह परिक्रमा करें। इस उपाय से घर के सभी सदस्यों में मध्य प्रेम, शुख शांति बनी रहती है और उस परिवार पर किसी भी प्रकार कोई भी संकट नहीं आता है।

पीली चीजों का दान


एकादशी के दिन आप पीले रंग के कपड़े, पीले फल व पीला अनाज पहले भगवान विष्णु को अर्पण करें, इसके बाद ये सभी वस्तुएं गरीबों व जरूरतमंदों में दान कर दें। ऐसा करने से भगवान विष्णु की कृपा आप पर बनी रहेगी।

दक्षिणावर्ती शंख से करें विष्णु जी की पूजा

देवउठनी एकादशी के दिन दक्षिणावर्ती शंख से भगवान विष्णु की पूजा जरूर करनी चाहिए और शंख में गंगाजल भरकर भगवान विष्णु जी का अभिषेक करना चाहिए। ऐसा करने से आपके ऊपर भगवान विष्णु की कृपा बनी रहेगी।

पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाएं


एकादशी के दिन किसी पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाएं और पेड़ के नीचें शाम को दीपक लगाएं। पीपल में भी भगवान विष्णु का ही वास माना गया है। इस उपाय से जल्दी ही आप कर्ज से मुक्त हो सकते हैं।

पर्स में रखें पूजा के पैसे


एकादशी के दिन प्रातकाल भगवान विष्णु की पूजा करते समय कुछ पैसे भगवान की मूर्ति के समाने रख दें। फिर पूजा करने के बाद ये पैसे अपने पर्स में रख लें। अब हर एकादशी को पूजन के समय यह सिक्के पूजा में रख लें और पूजा के बाद फिर से अपनी जेब में रख ले। इस उपाय को करने से आप लोगों के पास कभी भी पैसों की तंगी नहीं रहेगी।