जीवन में छाए संकट के बादलों का निवारण करेंगे दादी-नानी के ये टोटके

अक्सर देखा जाता हैं कि व्यक्ति के जीवन में कई बार असाधारण स्थिति उत्पन्न हो जाती है जिससे आप अनभिज्ञ होते हैं, लेकिन दादी-नानी के पास उन परेशानियों को दूर करने का कोई उपाय जरूर मिल जाता हैं। जीवन में आई परेशानियों को दादी-नानी के बताए टोटको से आसानी से दूर किया जा सकता हैं। आज इस कड़ी में हम आपको कुछ ऐसे ज्योतिष उपाय के बारे में बताने जा रहे हैं जो जीवन में छाए संकट के बादलों का आसानी से निवारण करेंगे। तो आइये जानते हैं दादी-नानी के इन टोटको के बारे में।

कानूनी मामलों से राहत के लिए उपाय

ज्‍योतिषशास्‍त्र के अनुसार अगर कोई जातक कानूनी मामलों में फंसा हो। या फ‍िर गाहे-बगाहे कोर्ट-कचेहरी के चक्‍कर लगाने पड़ते हों। तो इससे राहत पाने के ल‍िए आर्द्रा नक्षत्र में आक की जड़ ले आएं। इसके बाद उसे गले में ताबीज की तरह पहन लें। या फ‍िर हाथ में बांध लें। मान्‍यता है ऐसा करने से कानूनी मामलों से राहत म‍िलती है।

सुख-समृद्धि के लिए उपाय

ज्‍योत‍िषशास्‍त्र के अनुसार अगर जीवन में सुख-समृद्धि की कमी हो या फ‍िर आए द‍िन क‍िसी न क‍िसी परेशानी से जूझना पड़ रहा हो, तो ऐसे में दूधी की जड़ आपके काम आ सकती है। इसके ल‍िए पुनर्वसु नक्षत्र में दूधी की जड़ लें आएं और उसे शरीर में लगा लें। मान्‍यता है क‍ि ऐसा करने से जीवन में सुख-समृद्धि का वास होता है।

धन में वृद्धि के लिए उपाय

ज्‍योत‍िषशास्‍त्र के अनुसार अगर क‍िसी जातक को नौकरी-व्‍यापार में धन हान‍ि का सामना करना पड़ रहा हो। या फ‍िर धन संचयन में भी द‍िक्‍कत आ रही हो तो ऐसे में शंख पुष्‍पी की जड़ ले आएं। लेक‍िन ध्‍यान रखें क‍ि यह पुष्‍य नक्षत्र में लेकर आएं। इसके बाद चांदी की ड‍िब‍िया में रखकर त‍िजोरी में रख दें। मान्‍यता है क‍ि ऐसा करने धन में वृद्धि होती है। साथ ही अचानक धन लाभ का भी योग बनता है।

धन-धान्‍य के लिए उपाय

ज्‍योत‍िषशास्‍त्र के अनुसार बरगद का पत्‍ता भी बहुत काम का होता है। अगर धन-धान्‍य की कमी हो तो इस टोटके से घर में कभी भी धन-धान्‍य की कमी नहीं होती। इसल‍िए अश्लेषा नक्षत्र में बरगद का पत्ता घर लें आएं। इसके बाद उसे प्रणाम करके मन ही मन धन-धान्‍य की मन्‍नत पूरी करने की कामना करें। कहते हैं क‍ि यह टोटका अचूक है। लेक‍िन इसे करते समय मन में हमेशा अच्‍छी भावना होनी चाह‍िए। अन्‍यथा नुकसान भी हो सकता है।

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। lifeberrys हिंदी इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल करने से पहले विशेषज्ञ से संपर्क जरुर करें)