मां लक्ष्मी के इन मंत्रो का जाप दूर करेगा जीवन की दरिद्रता

कोई भी अपने जीवन में कभी आर्थिक समस्याओं का सामना नहीं करना चाहता हैं। व्यक्ति की चाहत होती हैं कि देवी लक्ष्मी की कृपा उनपर बनी रहे और उनके जीवन में वैभव और यश बना रहे। ऐसे में जरूरत होती हैं मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने की। इसलिए आज इस कड़ी में हम आपके लिए मां लक्ष्मी के मंत्र लेकर आए हैं जिनके जाप से जीवन की दरिद्रता दूर होती हैं और धन वर्षा होती रहती है। तो आइये जानते हैं इन मन्त्रों के बारे में।

- ॐ ह्रीं श्री क्रीं क्लीं श्री लक्ष्मी मम गृहे धन पूरये, धन पूरये, चिंताएं दूरये-दूरये स्वाहा:।
अगर आप पर कर्ज है और आप उस कोशिश करने पर भी चुकी नहीं पा रहे हैं तो इस मंत्र का जाप करें। इसका जाप करने से पैसो की तंगी दूर होती है।

- ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं श्री सिद्ध लक्ष्म्यै नम:!
इस मंत्र का जाप करने से सफलता प्राप्त होती है। हो सके तो इस मंत्र का जाप मां लक्ष्मी की चांदी या अष्टधातु की प्रतीमा के सामने करें।

- पद्मानने पद्म पद्माक्ष्मी पद्म संभवे तन्मे भजसि पद्माक्षि येन सौख्यं लभाम्यहम्।
इस मंत्र का जाप करने से घर में किसी भी प्रकार से अन्न और धन की कमी नहीं रहती है। इस मंत्र का जाप स्टफीक की माला से करना चाहिए।

- ॐ ह्रीं ह्रीं श्री लक्ष्मी वासुदेवाय नम:!
कोई भी शुभ कार्य करने से पहले या किसी काम से घर से बाहर निकलने से पहले इस मंत्र का जाप करना चाहिए। इससे सभी कार्य पूर्ण होते हैं।

- ओम लक्ष्मी नम:
इस मंत्र को श्रद्धा पूर्वक जपने से घर में मां लक्ष्मी का वास करती हैं। कभी अन्न और धन की कमी नहीं रहती है। इस मंत्र का जाप कुशा के आसन पर बैठकर करना चाहिए।

- लक्ष्मी नारायण नम:
इस मंत्र में मां लक्ष्मी और नारायण यानि भगवान विष्णु का नाम एक साथ लिया जाता है इसलिए पति-पत्नी के बीच रिश्तें को मजबूत करने के लिए इस मंत्र का जाप करना चाहिए। इसके जाप से घर में सुख-समृद्धि भी आती है।