आज 8 नवंबर कार्तिक पूर्णिमा को साल का आखिरी चंद्र ग्रहण हैं। यह एक खगोलीय घटना होती हैं जिसमें पृथ्वी की छाया चंद्रमा पर पड़ती है। इसका धार्मिक और ज्योतिषीय रूप से भी बड़ा महत्व होता हैं। पौराणिक मान्यता है कि पूर्णिमा की रात राहु और केतु चंद्रमा को निगलने की कोशिश करते हैं, तब चंद्रमा पर ग्रहण लगता है। ऐसे में ग्रहण को अशुभ माना जाता हैं। सूतक काल में शुभ और मांगलिक कार्यों की मनाही होती है तथा चंद्र ग्रहण का नकारात्मक प्रभाव जीवन पर बुरा असर डालता है। लेकिन ज्योतिष में चंद्रग्रहण से जुड़े कुछ उपाय बताए गए हैं जिन्हें करने से जीवन में सुख-समृद्धि के साथ खुशियां आती हैं। आज इस कड़ी में हम आपको उन्हीं उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं।
तंगी और कर्ज से मुक्ति के लिएपैसों की तंगी से परेशान लोग चंद्र ग्रहण के दिन एक ताला खरीद लें और उसे रात में चंद्रमा की रोशनी में रख दें। सुबह उस ताले को मंदिर में रख आएं। इस तरह के टोटके से कुछ ही दिन में राहत मिलने लगेगी।
नौकरी पाने के लिएबेरोजगार लोग या मनपसंद नौकरी की इच्छा रखने वाले लोग चंद्र ग्रहण पर मीठे चावल कौवों को खिलाएं। ये उपाय नौकरी की समस्याएं दूर कर देता है।
कुबेर आगमन के लिए ग्रहण के बाद 108 बार ॐ महालक्ष्मयै नम: मंत्र का जाप करना है। अगर आपके पास कोई माला नहीं है तो आप हाथ से गिनकर भी मंत्र का 108 बार जाप कर सकते हैं। जाप के बाद अपनी आंखें बंद कर मां लक्ष्मी से प्रार्थना कीजिए कि माता लक्ष्मी आप कुबेर के साथ हमारे घर में पधारिए। याद रखें जब किसी भी प्रार्थना का फल तभी मिलता है जब पूरे विश्वास भाव के साथ भगवान का ध्यान करते हैं।
धनवान बनने के लिएअमीर बनने के लिए वैसे तो चीटियों को आटा-शक्कर खिलाना बहुत कारगर उपाय है, लेकिन चंद्र ग्रहण के दिन चीटियों को चावल का आटा खिलाना पैसों की बारिश करा सकता है।
सुख-समृद्धि के लिए शुद्ध शहद को ग्रहण काल के दौरान या बाद में अपने आसपास मौजूद किसी भी जलाशय, नदी, नहर या समुद्र में धारा जैसे प्रवाहित करें और फिर मां लक्ष्मी का सच्चे मन से ध्यान करें। इस उपाय को करने से पहले ध्यान रखें कि जिस भी पानी में आप शहद की धारा प्रवाहित करें उसमें 100 लीटर से कम पानी नहीं होना चाहिए इसीलिए अथाह जल वाले स्थान पर ही शहद की धारा प्रवाहित करें।
मां लक्ष्मी जी के आशीर्वाद के लिए जीवन में कभी कोई परेशानी न हो और माता लक्ष्मी का हमेशा आशीर्वाद बना रहे, इसके लिए चांदी का एक टुकड़ा, दूध और गंगाजल में मिलाकर चंद्र ग्रहण के समय चंद्रमा की छाया में रख दें। ग्रहण जब खत्म हो जाए तब उसे अगले दिन इस टुकड़े को उठा लाएं और तिजोरी में रख दें। मान्यता है कि ऐसा करने से जीवन में कभी धन की समस्या नहीं होती और मां लक्ष्मी का आशीर्वाद हमेशा बना रहता है।
नकारात्मक उर्जा समाप्त करने के लिए चांदी सिक्के को अच्छी तरह से साफ करें। इसके बाद तुलसी की 11 पत्तियां और हरे रंग का स्वच्छ कपड़ा लें। अब सिक्के के दोनों तरफ 5-5 तुलसी पत्ते रखकर एक धागे से इसे बांध लें। पोटली की तरह बांध लें। इस पोटली को आप उस पानी की टंकी में डाल दें जिससे नहाने का पानी आता हो। ग्रहण की समाप्ति के बाद परिवार के सभी सदस्य इस पानी से स्नान कर लें। इस पानी स्नान करने पर परिवार की नकारात्मक उर्जा खत्म हो जाती है। साथ ही लक्ष्मी का वास सदैव बना रहता है।
कारोबार में लाभ के लिएचंद्र ग्रहण के दिन गोमती चक्र की विधि-विधान से पूजा करें। साथ ही गोमती चक्र को हाथ में रखकर मां काली के मंत्र का 54 बार जाप करें। बाद में गोमती चक्र को एक डिब्बे में बंद करके अपने कार्यस्थल पर रख लें, इससे कुछ ही दिन में लाभ मिलने लगेगा। ये उपाय किसी विशेषज्ञ के मार्गदर्शन में करना बेहतर है।