नवरात्रि स्पेशल : इन दिनों में पूरी होगी वाहन प्राप्ति की इच्‍छा, करें ये उपाय

देवी मां का पावन पर्व नवरात्रि जारी हैं जिसमें माता के आशीर्वाद से भक्तगणों की सभी मनोवांछ‍ित कामनाओं की पूर्ति होती हैं। कई लोगों की खुद के वाहन प्राप्ति की कामना होती हैं जो किन्हीं कारणों से पूरी नहीं हो पाती हैं। ऐसे में नवरात्रि के इन दिनों में कुछ उपायों को कर मातारानी से अपनी अर्जी लगा सकते हैं ताकि आपकी वाहन प्राप्ति की इच्‍छा पूरी हो सके। तो आइये जानते हैं उन उपायों के बारे में जिनसे आपकी वाहन संबंधी मन्‍नत पूरी हो सकेगी।

इस तरह शुरू करें देवी मां की पूजा

दुर्गा मां शेर की सवारी करती है इसलिए उनकी पूजा करने के साथ ही शेर की भी पूजा-अर्चना जरूर करें। इसके अलावा मनोकामना सिद्ध करने के लिए पूरे नौ दिन तक प्रत‍िद‍िन एक नारियल बहते हुए जल में प्रवाहित करें। इसके साथ ही घर के मंद‍िर में दक्षिणावर्ती शंख में जल रखकर पूजा-अर्चना जरूर करें।

भवानी के इस रूप की आराधना से होगी मन्‍नत पूरी

देवी के नौ रूपों में स्कंदमाता की उपासना जरूर करनी चाहिए। मान्‍यता है क‍ि देवी के इस स्‍वरूप की पूजा करने से वाहन की प्राप्ति होती है। क्योंकि देवी के इस स्‍वरूप की चार भुजाएं हैं। इनकी गोद में स्कंद हैं, नीचे वाली भुजा में कमल पुष्प है, बायीं तरफ उपर वाली भुजा वरमुद्रा में है। अगर सच्‍चे मन से देवी की पूजा की जाए तो वह भक्‍त की सारी कामनाएं पूरी करती हैं।

मन्‍नत के ल‍िए जरूरी है पढ़ना यह मंत्र

मनोवांछ‍ित कार्य की स‍िद्धी के ल‍िए नवरात्रि के 9 दिनों में मंत्र ‘सिंहासनगता नित्यं पद्याश्रितकरद्वया। शुभदास्तु सदा देवी स्कंदमाता यशस्विनी।’ की न‍ियम‍ित रूप इच्‍छानुसार एक या दो माला जप करें। लेक‍िन ध्‍यान रखें क‍ि मंत्र जपते समय मन में पूरी श्रद्धा होनी चाह‍िए। इसके अलावा पूरे नवरात्र भर कम से कम 9 कन्‍याओं को मीठा भोजन जरूर कराएं। लेक‍िन कोव‍िड के चलते फ‍िलहाल ऐसा संभव नहीं है। ऐसे में आप गाय माता को नौ द‍िनों तक मीठा भोजन कराएं। मान्‍यता है क‍ि ऐसा करने से वाहन प्राप्ति की मनोकामना अतिशीघ्र पूरी हो जाती हैं।

इससे पूरी होती है वाहन प्राप्ति की मन्‍नत

मान्‍यता है क‍ि जातक को जैसे वाहन प्राप्ति की मनोकामना हो उसकी आकृत‍ि भोजपत्र पर अनार की कलम और लाल चंदन व केसर की स्याही से बना लें। इसके बाद वह भोजपत्र देवी मां को अर्पित कर दें। मान्‍यता है क‍ि ऐसा करने से मां भगवती अत्‍यंत प्रसन्‍न होती हैं और वाहन प्राप्ति की मनोकामना पूरी करती हैं।