तनाव के एक प्रमुख कारण से मुक्ति मिल सकती है। आप व्यावहारिक पक्ष को ध्यान में रखकर जो भी निर्णय लेंगे उसका तुरन्त लाभ मिलने वाला है। व्यावसायिक दांवपेच में आपको सफलता मिलेगी। अपने विरोधियों के खिलाफ जो भ कदम आप उठाएंगे उसका लाभ आपको मिलेगा। पुरानी उधारी वसूल करने के लिए आप गलत माध्यम का प्रयोग नहीं करें, आपका वैसे ही हो जाने वाला है। संतान के लिए आज का दिन अच्छा है, उनके साथ तालमेल बैठाने में दिक्कत नहीं आएगी। व्यवसाय में भी वे अच्छा सहयोग कर सकते हैं, आप उनकी प्रतिभा को पहचान करके उसी काम में लगाएं जो कि उनका असली हुनर है। आज दाम्पत्य जीवन में थोड़ी बहुत असहमति रह सकती है। आपको अपनी तैयार की हुई योजना को निरस्त करना पड़ सकता है।