यात्रा कार्यक्रम स्थगित कर दें। यात्रा का दबाव रहेगा परन्तु आज यात्रा करेंगे तो काम में सफलता नहीं मिलेगी। संतान की तरफ से आज विशेष सहयोग मिल सकता है और कोई रुका हुआ या अटका हुआ काम निकल सकता है। लेनदेन में थोड़ा सा पारदर्शिता बरतने की जरूरत है। लेनदेन को लेकर किसी से भी संबंध खराब नहीं करें। आप अच्छा तर्क रखेंगे तो लोग विश्वास करेंगे और लेनदेन में मोहलत भी मिल सकती है। निजी रिश्तों में थोड़ा सा सावधानी बरतें और स्वयं अपने मन से ईमानदार रहें। आपकी स्वयं की गलती आपको नुकसान दे सकती है। किसी विशेष आर्थिक उपाय के लिए आप काम करेंगे और विशेष लाभ कमाने की चेष्टा सामने आएगी। आज जूआ, सट्टा या लॉटरी से परहेज रखें परन्तु शेयर में लगाया हुआ पैसा लाभ दे सकता है। यह भी पढ़े :
विवाह में हो रही देरी की बाधा को दूर करेंगे ये 5 उपाय तवे से जुड़ी है मां लक्ष्मी की कृपा, कहीं आप तो नहीं करते ये गलतियां Holi 2020 : होलिका दहन के दिन करें ये 5 काम, जीवन की बाधाएं होगी दूर Holi 2020 : क्यों किया जाता हैं होलिका दहन? जानें पौराणिक कथा Holi 2020 : इन 5 चमत्कारिक उपायों से करें अपनी सभी परेशानियों का नाश