मकर राशिफल 22 मार्च: साझेदारी के मामले में सफलता मिलेगी

आज बड़ा महत्वपूर्ण दिन है कोई सोचा हुआ काम सफल हो जायेगा। आप किसी काम के लिए भारी भाग-दौड़ करेंगे और शाम तक काम को सफल बना लेंगे। दूसरे शहर की यात्रा लाभ दे सकती है। भूमि-भवन से सम्बन्धित मामले में गति आएगी। यदि आप नौकरी करते हैं तो आज का दिन शानदार है, हर दांव सीधा पड़ेगा। यदि व्यवसाय करते हैं तो साधनों की पवित्रता का ध्यान रखें। कोई न कोई अनुचित कार्य करने का दबाव रहेगा। साझेदारी के मामले में सफलता मिलेगी। प्रेम सम्बन्ध में बात आगे बढ़ेगी। साथी के नाम से कोई व्यवसाय है तो उसमें लाभ की परिस्थितियां बन रही हैं। आज घर में दवाइयों का खर्चा ज्यादा है।