आज यात्रा योग बने हुए हैं परंतु बाधा भी बनी रहेगी। यात्रा में कष्ट हो सकता है इसलिए छोटी ही करें। भूमि-भवन की बातों की चर्चा होगी। वाहन खरीद की भी चर्चा हो सकती है। संतान का मूड आज कुछ उखड़ा उखड़ा सा रहेगा। आर्थिक लाभ अनुपात से अधिक हो सकता है। आपके प्रभाव में वृद्धि होगी, बड़ें लोगों से मिलना हो सकता है खासतौर से सत्ता में बैठे लोगों से। निजी जीवन में कोई बहुत अच्छी बात आ सकती है। उपहारों का लेना देना होगा। आज कोई बड़ा खर्चा भी हो सकता है। साथी के नाम से चल रहे काम में वृद्धि होगी, लाभ भी होगा। थोड़ी सी स्वास्थ्य संबंधी समस्या आ सकती है। सगाई संबंध की बात चल रही हो तो दिन अच्छा जा सकता है। रविवार के इन उपायों से मिलेगा सूर्यदेव का आशीर्वाद रामायण का यह अनजान सत्य आप शायद ही जानते होंगे, दर्शाता हैं लक्ष्मणजी की भक्ति आपकी हर परेशानी को दूर करेगा 1 चुटकी नमक, जानें उपाय