मकर राशिफल 17 मार्च: आज व्यर्थ का खर्चा होगा और कष्ट बढ़ेगा

आज ना तो लंबी यात्राएं करें और ना ही किसी नए काम की शुरुआत करें। व्यर्थ का खर्चा होगा और कष्ट बढ़ेगा। आज कोई अचानक लाभ हो सकता है परंतु लाभ प्राप्ति का साधन अच्छा नहीं होगा। कोई गलत काम करके लाभ अर्जित ना करें अन्यथा आगे संकट में पड़ सकते हैं। भूमि संबंधी या वाहन संबंधी गतिविधियां बढ़ेंगी। माता को शारीरिक कष्ट बढ़ेगा और वे दवाइयां ज्यादा खाएंगी। आप स्वयं को पित्त संबंधी समस्या हो सकती है। कोई महत्वपूर्ण कार्य शुरु करना हो उसे स्थगित करना ही श्रेष्ठ रहेगा। जीवनसाथी के लिए दिन शुभ है। यदि अविवाहित हैं तो प्रेम संबंध की संभावनाएं बनती है परंतु आपको बहुत सावधानी से आगे बढऩा है।

कान्हा की बांसुरी दूर करेगी सभी चिंताएं, करना होगा यह काम
पापमोचनी एकादशी : जानें पौराणिक कथा, श्रवण मात्र से होगा समस्त पाप का नाश
आपकी हर परेशानी को दूर करेगा 1 चुटकी नमक, जानें उपाय