आज का दिन शानदार जाने वाला है। प्रात: से ही नई-नई योजनाओं पर विचार करेंगे और उनमें किसी पर अमल भी शुरु कर देंगे। किसी ऐसे काम में श्रेय मिलेगा जिसके पीछे आप कई दिनों से लगे हुए हैं। चौथे शनि आपका प्रभाव क्षेत्र बढ़ा रहे हैं और उसमें लाभ के अवसर भी हैं। आज काम-काज की शैली में हल्का सा परिवर्तन ले आएंगे, जहां नहीं जाते हैं, वहां भी चले जाएंगे और अपना काम बना लेंगे। अचानक आय के योग बने हैं। संतान को लेकर मन में असमंजस बना रहेगा। चाहे उनकी शिक्षा हो चाहे व्यवसाय हो, कोई ठोस निर्णय नहीं ले पाएंगे। विवाद से सावधान रहें यद्यपि हानि नहीं होगी।