कर्क राशिफल 19 मार्च: आज किसी महत्वपूर्ण काम को संपन्न करने की खुशी रहेगी

आज किसी महत्वपूर्ण काम को संपन्न करने की खुशी रहेगी। जो कार्य कई दिन से अटके हुए थे, उन्हे आज कर लें। आज मनोबल बनाए रखना होगा। संतान की तरफ से कुछ समस्याएं रहेंगी। पिता को लेकर थोड़ा सा परेशान रहेंगे। साथी के काम-काज में लाभ होगा। किसी विवाद में आपको बहुत सावधानी बरतनी होगी। किसी मामले में समझौता करना पड़ सकता है। भूमि-भवन के मामलों में चर्चा आगे बढ़ा सकते हैं। घर-परिवार के लोगों से अच्छे माहौल में मिलना-जुलना होगा। यदि नौकरी करते हैं तो पद संबंधी कोई बाधा रहेगी यद्यपि कोई नुकसान नहीं होगा। साझेदारी के काम में लाभ होगा।

महाभारत में बना 8 और 18 अंक का रहस्य, जानें इसके बारे में

कान्हा की बांसुरी दूर करेगी सभी चिंताएं, करना होगा यह काम

फूलों से आएगी घर में खुशहाली, जानें इसके वास्तु नियम

जूतों से जुड़ी हैं आपकी तरक्की, दें इन नियमों पर ध्यान