कर्क राशिफल 17 मार्च: आज का दिन अत्यंत शुभ है

आज का दिन अत्यंत शुभ है और व्यापार-व्यवसाय में लाभ होगा, दैनिक आय में बढ़ोत्तरी होगी। भागीदारी के काम में लाभ हो सकता है। संतान के कामकाज की आपको समझ नहीं होगी और वे आपसे कुछ बात छिपा सकते हैं। व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा में आप जीत में रहेंगे। किसी बुजुर्ग व्यक्ति का अपमान ना करें अन्यथा आपका ही मन दिनभर अशांत रहेगा। भाई-बहिनों से कोई सहयोग नहीं मिल पाएगा। शाम को किसी शानदार दावत में भाग लेने का मौका मिलेगा। घर-परिवार के काफी लोग एक साथ ही मिलेंगे। व्यक्तिगत संबंधों में दिन अच्छा जाएगा और उपहार का आदान-प्रदान कर सकते हैं।

कान्हा की बांसुरी दूर करेगी सभी चिंताएं, करना होगा यह काम
पापमोचनी एकादशी : जानें पौराणिक कथा, श्रवण मात्र से होगा समस्त पाप का नाश
आपकी हर परेशानी को दूर करेगा 1 चुटकी नमक, जानें उपाय