आज दिन में तो कोई व्यावसायिक यात्रा कर सकते हैं परन्तु शाम के बाद यात्रा को टाल दें, या तो यात्रा में कष्ट आयेगा या वाहन संबंधी कष्ट होगा। आज दैनिक काम-काज में भी मन नहीं लगेगा और मन में भारी असंतोष रहेगा। कोई विशेष समाचार नहीं मिलेगा। किसी अधीनस्थ के काम-काज से आप अप्रसन्न रहेंगे और उस काम से वंचित करने की सोचेंगे। माता-पिता के लिए आज का दिन शुभ है। शीतला अष्टमी 2020 : 16 मार्च को रखा जाएगा व्रत, जानें महत्व और पूजन विधि शनि दोष को दूर करता हैं नीलम, पहनने से पहले यह जानना बहुत जरूरी