इंसान चाहता है कि वह जिंदगी के हर मुकाम पर सफलता प्राप्त करें और धन-धान्य से परिपूर्ण जिंदगी व्यतीत करें। इसके लिए व्यक्ति को जीवन में मेहनत के साथ कुछ उपाय भी करने कि आवश्यकता होती हैं। होली के मौके पर हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे ही कुछ उपाय काली मिर्ची के जो कि जीवन में आने वाली अडचनों को दूर कर व्यक्ति को सम्पन्नता प्रदान करती हैं। रसोई में काम आने वाली यह छोटी काली मिर्च व्यक्ति के जीवन के बड़े कामों को आसान बना सकती हैं। तो आइये जनते हैं काली मिर्ची के उन उपायों के बारे में जो होली पर आपके जीवन कि समस्याओं का निराकरण करें।
* शनि का बुरा असर समाप्त करें : ज्योतिष के अनुसार काली मिर्च को शनि ग्रह की कारक वस्तु माना गया है। शनि की साढ़े साती या ढैय्या की स्थिति में काले कपड़े में थोड़ी सी काली मिर्च और कुछ पैसे दान करना चाहिए। इससे शनि का प्रकोप तुरंत ही शांत होगा। अगर आप किसी भी तरह से शनि दोष से पीड़ित है तो भोजन करते समय कभी भी उपर से नमक या मिर्च नहीं लें वरन काला नमक और काली मिर्च का ही प्रयोग करें। इससे शनि का बुरा असर खत्म होगा।
* सफलता के लिए : मिर्च से आप सफलता को आसानी से पा सकते है। किसी महत्वपूर्ण कार्य के लिए घर से बाहर निकलने से पहले घर के दरवाजे पर काली मिर्च रखें और उसी काली मिर्च पर पैर रखकर घर से बाहर निकलें। आप जिस काम के लिए जा रहे हैं उसमें सफलता मिलेगी। जिस काम के लिए आप एक बार घर से बाहर निकल जाएं तो दोबारा घर की तरफ न तो मुड़कर देखे और न ही प्रवेश करें।
* धन प्राप्ति के लिए : काली मिर्च के 5 पुष्ट दाने लें और किसी चौराहे या किसी सुनसान स्थान पर खड़े होकर उन्हें अपने सिर पर से 7 बार वार लें। इसके बाद चारों दिशाओं में 4 दाने फेंक दें। बचा हुआ पांचवां दाना ऊपर आसमान की ओर फेंक दें। यह कालीमिर्च का बहुत ही चमत्कारिक उपाय हैं जो आप पर धन की बारिश कर सकता हैं।
* घर से बुरी नजर उतारे : 5 ग्राम हींग, 5 ग्राम कपूर तथा 5 ग्राम काली मिर्च को मिलाकर पाउडर बना लें और फिर उस चूर्ण की राई के दाने बराबर गोलियां बना लें। अब इन गोलियों को दो बराबर हिस्सों में बांद दें। एक हिस्से को सुबह और दूसरे हिस्से को शाम के समय घर में जलाएं। इस तरह लगातार तीन दिनों तक करने में घर को लगी बुरी नजर उतर जाती है और घर में किसी तरह की कोई बुरी शक्ति होती है तो वह भी चली जाती है।
* ग्रह दोष को दूर करें : यदि आपकी कुंडली में कोई ग्रह दोष है, शनि की साढे साती या ढैया चल रही है। शनि के अशुभ प्रभाव से आप किसी रोग से पीड़ित हैं तो यह उपाय करें। यदि भोजन करते वक्त भोजन में नमक या मिर्च कम है तो उस दौरान काला नमक और काली मिर्च का ही उपयोग करें। उपर से सफेद नमक या लाल मिर्च नहीं डालना चाहिए। हरी मिर्च का भी सेवन अधिक नहीं करना चाहिए। इस उपाय से रोग और शोक दूर होंगे।