हर संकट से उबारेंगे काले तिल, जानें ज्योतिष में बताए गए इनके उपाय

लॉकडाउन की वजह से वर्तमान समय के हालात कुछ ठीक नजर नहीं आ रहे हैं। जहां एक तरफ व्यापार डूब रहे हैं तो दूसरी तरफ लोगों की नौकरियां जा रही हैं। ऐसे समय में लोग कई संकटों से घिरे हुए हैं। आपको इस समय मेहनत के साथ अपनी किस्मत चमकाने की भी जरूरत हैं। इसलिए आज हम आपके लिए ज्योतिष में बताए गए काले तिल के उपाय लेकर आए हैं जो आपको हर संकट से उबारेंगे। तो आइये जानते हैं इन उपायो के बारे में।

धन की समस्‍या को दूर करने के लिए

अगर आप धन की तंगी से जूझ रहे हैं तो काले तिल, काली उड़द को काले कपड़े में बांधकर किसी गरीब व्‍यक्ति को दान कर दें। इस उपाय से आपके घर में चल रही पैसों की समस्‍या काफी हद तक दूर हो जाएगी। इसके अलावा मुट्ठी भर काले तिल को परिवार के सभी सदस्‍यों के सिर पर से 7 बार उबारकर घर के उत्‍तर दिशा में फेंक दें। धन की हानि कम होगी और लोगों की तरक्‍की होगी।

बीमार व्‍यक्ति के लिए उपाय

शनिवार को आपको यह करना है कि जौ का सवा पाव आटा लें और साबुत काले तिल मिलाकर रोटी बना लें। अच्‍छी प्रकार से सेकें। यह कच्‍ची नहीं रहनी चाहिए। इस रोटी पर थोड़ा सा तिल का तेल और गुड़ डालकर पेड़ा बनाकर रख लें। फिर इस रोटी को बीमार व्‍यक्ति के सिर से पांव तक 7 बार उबारकर किसी भैंसे को जाकर खिला दें और पीछे मुड़कर न देखें।

इस उपाय से प्राप्‍त होगी सफलता

अगर आप किस जरूरी कार्य से जा रहे हों अपने हाथ में मुट्ठी भर काले तिल लेकर निकलें और रास्‍ते में किसी काले कुत्‍ते के सामने तिल डाल दें और आगे बढ़ जाएं। यदि वह काला कुत्‍ता तिल खाता हुआ दिख जाए तो समझ लें कि कैसा भी कठिन काम हो, आपको सफलता जरूर मिलेगी। अगर आपको काला कुत्‍ता न भी मिले तो तिल घर वापस न लेकर जाएं बल्कि उसे जल में प्रवाहित कर दें।

बच्‍चों की नजर उतारने के लिए

अक्‍सर घरों में छोटे बच्‍चे होते हैं और उन्‍हें नजर लगने पर वह दूध उलटने लगते हैं और घर के लोग परेशान होकर यहां वहां दौड़ने लगते हैं। आपको करना यह है कि एक साफ-सुथरा बेदाग नींबू लें और बीच से काटकर दो भाग करें। आधे भाग पर कुछ काले तिल लगाएं और उस पर काला धागा लपेटकर बच्‍चे पर उल्‍टी तरफ से नींबू करके 7 बार उतारें। इसके बाद उस नींबू को घर से दूर किसी ऐसे स्‍थान पर फेंके जहां कोई न हो। बच्‍चा जल्‍द ही स्‍वस्‍थ हो जाएगा।

काले तिल से शंकरजी की पूजा

रोजाना तांबे लोटे में शुद्ध जल भरें और उसमें थोड़े काले तिल डालकर शिवलिंग पर चढ़ाएं। जल चढ़ाते समय मन ही मन ऊं नम: शिवाय का जप जरूर करें। ऐसा करने से आपकी गरीबी दूर हो सकती है और आपको फिर से भाग्‍य का साथ मिलने लगेगा। जो लोग नौकरी कर रहे हैं, कार्यक्षेत्र में उनके प्रदर्शन में सुधार होगा और जो व्‍यापार कर रहे हैं उनका काम फिर से पटरी पर आ जाएगा।

शनि दोष से परेशान हैं तो

अगर आप शनि दोष से परेशान हैं या फिर आपको शनि की साढ़ेसाती की वजह से काफी नुकसान हो रहा है तो आपके काले तिल के इस उपाय को आजमाना चाहिए। हर शनिवार को आपको बहते जल में काले तिल प्रवाहित करने चाहिए। आप काले तिल का दान भी कर सकते हैं। इससे राहु-केतु और शनि के बुरे प्रभाव समाप्त हो जाते हैं। इसके अलावा कालसर्प योग, साढ़ेसाती, ढैय्या, पितृदोष आदि में भी यह उपाय कारगर है।

कलह दूर करने के लिए

पीपल के पेड़ में दूध और काले तिल मिलाकर चढ़ाएं। ऐसा करने से आपका बुरा समय दूर होगा और आपके घर में फिर से रौनक छाने लगेगी। दूध चढ़ाते समय ऊं नमो भगवते वासुदेवाय का जप करते रहें। परिवार में अगर कलह चल रहा होगा तो वह भी दूर हो जाएगा और आपसी समझ फिर से बढ़ेगी।