नौकरी से जुड़ी सारी चिंताएं होंगी दूर, लें इन उपायों की मदद

हर कोई अच्छी नौकरी की तलाश में होता हैं और इसे पाने के लिए कड़ी मेहनत भी करता हैं। लेकिन अक्सर देखा गया हैं कि कई लोग नौकरी पाने के बाद भी परेशान रहते हैं और प्रमोशन की चिंता करते रहते हैं। इसी के साथ ही कई लोग बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं और नौकरी की तलाश में हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ज्योतिषीय उपाय लेकर आए हैं जिनकी मदद से नौकरी से जुड़ी सारी चिंताएं दूर होंगी। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।

जन्म कुंडली के कर्म भाव को ऐसे करें मजबूत

आपकी कुंडली के दशम भाव जो ग्रह बैठा है, सबसे पहले उस ग्रह को मजबूत करें, तथा इस भाव पर किसी शत्रु ग्रह की दृष्टि है तो उसके भी उपाय करें। इसके लिए आप किसी विद्वान ज्योतिष से सलाह ले सकते हैं या स्वयं ही जानकारी जुटाकर इस ग्रह को मजबूत कर सकते हैं।

नौकरी संकट के लिए करें शनि को मजबूत

शनि ग्रह कर्म फलदाता है। यह कर्म भाव यानि कुंडली के दशम भाव का भी अधिपति है। यदि किसी जातक की कुंडली में शनि ग्रह कमजोर है तो निश्चित ही उसे कार्यक्षेत्र में परेशानियां आ रही होंगी। ऐसी स्थिति में शनि ग्रह की शांति के उपाय करने चाहिए। इसके निमित्त आप शनिवार व्रत, शनिवार को काले तिल और सरसों के तेल का दान कर सकते हैं।

नौकरी में प्रमोशन या बड़ा पद पाने के लिए करें यह उपाय

सूर्य ग्रह सार्वजनिक और निजी क्षेत्र में उच्च पद की प्राप्ति और लीडरशिप का कारक है। यानि जब आपकी तरक्की होगी तो आपको उच्च पद प्राप्त होगा और यह बिना लीडरशिप क्वालिटी के संभव नहीं है। अतः सूर्य ग्रह की उपासना कर आप करियर में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए रोजाना सूर्योदय के समय सूर्य देवता को जल का अर्ग्घ दें।

नवग्रह शांति के लिए करें ये जतन

नवग्रह शांति हवन से सभी ग्रह शुभ हो जाते हैं और फिर जातकों को इसके शुभ परिणाम प्राप्त होते हैं। इसके लिए आपको योग्य पंडित से हवन कराना चाहिए। नवग्रह शांति के लिए आप नवग्रह यंत्र को शुभ मुहूर्त में स्थापित कर उसकी आराधना कर सकते हैं। ऐसा करने से नौकरी से जुड़ी सारी समस्याएं दूर हो जाएंगी।