बेडरूम घर का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होता हैं। जहां हर व्यक्ति अपने आराम के पल बिताना पसंद करता हैं। लेकिन वास्तुदोष के कुछ कारणों की वजह से आपका बेडरूम आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता हैं, जो कि आपके सुखी दांपत्य जीवन को बर्बाद कर सकता हैं। अपने सुखी दांपत्य जीवन के लिए जितना जल्दी हो सके बेडरूम से जुड़े वास्तुदोषों को दूर करना चाहिए। अगर आप उन वास्तुदोषों के बारे में नहीं जानते तो फिक्र की कोई बात नहीं हैं। तो आइये हम बताते हैं आपको कि सुखी दांपत्य जीवन के लिए बेडरूम से जुड़े कौनसे वास्तु टिप्स अपनाये।
* बेडरूम में खिड़की अवश्य होना चाहिए। सुबह की किरणें बेडरूम में प्रवेश करने से स्वास्थ्य बेहतर रहता है। कभी भी मुख्य द्वार की ओर पैर करके न सोएं। पलंग के सम्मुख दर्पण नहीं होना चाहिए। ऐसा करने से आप सदैव व्याकुल व परेशान रहेंगे।
* बेडरूम में दक्षिण-पश्चिम दिशा में दिल की आकृति का रोज क्वाट्र्ज रखें। पति-पत्नी के प्रतीक के रूप में बेडरूम में दो सुंदर सजावटी गमले रखें। बेडरूम में पानी की तस्वीर वाली पेंटिंग न लगाएं इसके स्थान पर रोमांटिक कलाकृति, युगल पक्षी की तस्वीर लगाएं।
* प्यार बढ़ाने के लिए सिरामिक की बनी विंड चाइम्स का प्रयोग करें। बेडरूम सजाकर रखें, यहां कबाड़ न जमा होने दें। ध्यान रखें कि यहां साइड टेबल पर कोई भी वस्तु धूल भरी, बेतरतीब और बिखरी हुई न हो। पति-पत्नी के प्रतीक के रूप में बेडरूम में दो सुंदर सजावटी गमले रखें।
* पति-पत्नी के प्रतीक के रूप में बेडरूम में दो सुंदर सजावटी गमले रखें। इनसे आपका वैवाहिक जीवन सुखमय होगा और यदि आपकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है और इसी वजह से दांपत्य जीवन सुखमय नहीं है तो सुंदर से बाउल में पवित्र क्रिस्टल को चावल के दानों के साथ रखें।
* पति-पत्नी के बीच झगड़े बहुत ज्यादा होते हों तो दोनों के बीच प्रेम बढ़ाने के लिए सिरेमिक पॉट में लाल रंग की दो मोमबत्तियां जलाएं। कुछ ही दिनों में दोनों के बीच की कटुता दूर हो जाएगी।
* अपने बेडरूम में कभी भी युद्ध, हिंसा या भय दिखाने वाली तस्वीरें, मूर्तियां न रखें। इनसे दम्पति के बीच पारस्पर सामंजस्य नहीं बैठ पाता। कुछ लोग ताजमहल की तस्वीरें लगाना पसंद क रते हैं, यह भी एक मकबरा होने के कारण बेडरूम में नहीं लगाना चाहिए।
* बेडरूम में भगवान राधाकृष्ण की तस्वीर लगाएं तो बेहतर रहेगा। वहां भूल कर भी अघोरियों, तांत्रिकों अथवा अन्य किसी काले जादू से संबंधित तस्वीर या आर्ट न लगाएं।
* बेडरूम सजाकर रखें, वहां धूल मिट्टी जमा न होने दें। ध्यान रखें की वहां खिड़की, साइड टेबल या अन्य किसी भी वस्तु पर कोई भी किसी भी तरह की धूल मिट्टी न हो, न ही चीजें अस्त-व्यस्त और इधर-उधर फैली हुई हो अन्यथा पति-पत्नी का दाम्पत्य जीवन मुश्किलों से भर जाएगा।
* बेडरूम में पलंग सदैव दक्षिण दिशा में रखना चाहिए तथा सोते समय सिर उत्तर दिशा की ओर होना चाहिए। यदि ऐसा नहीं कर सकते तो पश्चिम दिशा में पलंग रखा जा सकता है। इस स्थिति में सोते समय मुख पूर्व की ओर व सिरहाना पश्चिम की ओर रहना चाहिए।