करवा चौथ का व्रत हुआ प्रारंभ, जानें शुभ मुहूर्त और चंद्रोदय समय

हर साल कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ के रूप में मनाया जाता हैं जो की आज 17 अक्टूबर, गुरुवार को मनाया जा रहा हैं। आज सुबह के सूर्योदय के साथ ही करवा चौथ का व्रत शुरू हो जाता हैं। यह पावन पर्व हर सुहागिन महिला के लिए बहुत मायने रखता हैं। इस दिन माता पार्वती और गणेश जी की पूजा विधि-विधान के साथ की जाती है। आज हम आपको करवा चौथ व्रत से जुड़े शुभ मुहूर्त और चंद्रोदय समय बताने जा रहे हैं। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।

चतुर्थी तिथि प्रारंभ : 17 अक्‍टूबर की शाम 06 बजकर 48 मिनट।

चतुर्थी तिथि समाप्‍त : 18 अक्‍टूबर की सुबह सुबह 07 बजकर 29 मिनट तक।

करवा चौथ व्रत का समय : 17 अक्‍टूबर की सुबह 06 बजकर 27 मिनट से रात 08 बजकर 16 मिनट तक।

कुल अवधि : 13 घंटे 50 मिनट।

पूजा का शुभ मुहूर्त : 17 अक्‍टूबर 2019 की शाम 05 बजकर 46 मिनट से शाम 07 बजकर 02 मिनट तक।

पूजा की अवधि : 1 घंटे 16 मिनट।

चन्द्रोदय का समय : शाम 08 बजकर 17 मिनट।