जो मनुष्य की काया ‘फिट’ करे उसे ‘फिटकरी’ कहते हैं यह लाल व सफेद दो प्रकार की होती है। भारतीय घरों में फिटकरी एक एंटीसेप्टिक के रूप में प्रयोग होता रहा है। सामान्य अर्धपारदर्शी पत्थर की तरह दिखने वाला यह पदार्थ वास्तव में पोटाशियम एल्यूमिनियम सल्फेट है जो एंटीसेप्टिक और एंटीबैक्टीरियल होता है। खून रोकने से लेकर घाव ठीक करने तक यह औषधीय गुण युक्त है। फिटकरी एक प्रकार का खनिज है जो प्राकृतिक रूप में पत्थर की शक्ल में मिलता है। फिटकरी के औषधीय और तांत्रिक दोनों उपयोग होते हैं। वास्तु शास्त्र मैं भी फिटकरी बहुत उपयोगी वस्तु हैं और कई प्रकार के वास्तुदोष फिटकरी के उपयोग से दूर होते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं फिटकरी के चमत्कारिक फायदों के बारे में जो आपके बिगड़े हुए काम बना सकते हैं। साथ ही आपकी किस्मत को भी पलट सकते हैं। यदि आप जीवन में किसी समस्या से परेशान चल रहें हैं तो जरूरी करें फिटकरी के ये उपाय।
* बुरे सपनों से मिलेगी मुक्ति : आप सोने वाले बिस्तर के नीचे काले कपड़े में फिटकरी बांधकर रखें। इससे बुरे स्वप्न आना, नींद में चमकना या किसी अनजान भय से व्यक्ति मुक्त हो जाता है। किसी भी मंगलवार या रविवार के दिन फिटकरी का एक टुकड़ा बच्चे के सिरहाने रख दें। रात में बच्चे को सोते समय बुरे स्वप्न नहीं आएंगे और न ही बच्चा चमकेगा या चिखेंगा।
* धन प्राप्ति के लिए : 3 बुधवार लगातार शाम को 1 पान के पत्ते मैं थोड़ी सी फिटकरी और सिंदूर बांधकर पीपल के पेड़ के नीचे 1 बड़े पत्थर से दबा दें। धन लाभ होगा।
* धन और व्यापार की परेशानियां : व्यापार में लगातार नुकसान हो रहा हो, तो दुकान या ऑफिस के किसी भी कोने में 50 ग्राम फिटकरी रखें। इसके अलावा आपको अपने निवास स्थल के भी हर कमरे में और विशेषकर अपने सोने के कमरे में किसी जगह फिटकरी अवश्य रखना चाहिए। इससे आपके घर और व्यापार से जुड़े सभी वास्तु दोष समाप्त हो जाते हैं और लाभ की स्थितियां बनने लगती हैं।
* घर को नजर दोष से बचाने के लिए : घर को नजरदोष या बुरी नजर से बचाने के लिए आप अपने स्नानघर यानि बाथरूम में एक कटोरी पानी में एक फिटकरी को रख दें। और हर माह आप इस कटोरी में से फिटकरी को बदलते रहें। एैसा करने से घर पर किसी की बुरी नजर व नजरदोष नहीं लगता है।
* कर्ज में : अगर लगे कि लगातार कर्ज के हालात बन रहे हैं और आप इससे मुक्त नहीं पो रहे हैं, तो भी फिटकरी का उपाय आपके काम आ सकता है। फिटकरी का एक छोटा टुकड़ा लें और इस पर थोड़ा सिंदूर छिड़कें। अब एक ताजा पान के पत्ते में इसे लपेटकर लाल धागे या कलावा (कच्चा सूत) से बांध दें। पान की इस पोटली को शाम के समय किसी भी पीपल पेड़ के नीचे मिट्टी में दबा दें। यह उपाय जल्दी ही असर दिखाएगा और धीरे-धीरे आप कर्ज से मुक्त हो जाएंगे।
* घर में लड़ाई झगडे़ दूर करने के लिए : यदि आपके परिवार में अक्सर कलेश या झगड़े होते हैं तो आप घर के बड़े व्यक्ति यानि कि मुखिया के बिस्तर के नीचे एक लोटा पानी रखें और उसमें एक फिटकरी रख दें। और सुबह के समय में इस लोटे को पीपल के पेड़ पर चढ़ा दें। इस उपाय से आपको जरूर लाभ होगा।