राई के ये अचूक टोटके बना सकतें है आपको मालामाल

राई काले रंग के छोटे-छोटे गोल दाने होते हैं। भारतीय रसोई में राई का उपयोग बहुतायत रूप से किया जाता हैं। रसोई में छोकन के लिए जीरा और राई ही काम में लिए जाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं रसोई के अलावा भी राई के ज्योतिषीय उपाय हैं। जो किसी भी व्यक्ति के जीवन में दुखों को दूर करके खुशियाँ ला सकते हैं। अगर आप नहीं जानते हैं तो आज हम आपको बताते हैं राई के उन ज्योतिषीय उपायों के बारे में।

* दुर्भाग्य दूर करने हेतु : एक पानी भरे घड़े में राई के पत्ते डालकर इस जल को अभिमंत्रित करके जिस भी किसी व्यक्ति को स्नान कराया जाएगा उसकी दरिद्रता रोग नष्ट हो जाते हैं।

* दरिद्रता का नाश करने के लिए : यदि किसी परेशानी में पैसों का कोई प्रबंध न हो पा रहा हो और घर में दरिद्रता का वाश हो तो एक पानी भरे हुए घडे में राई के पत्ते डालकर जल को अभिमंत्रित करके जिस भी व्यक्ति को स्नान कराया जाएगा उसकी दरिद्रता नष्ट हो जाएगी।

* कर्ज से मुक्ति के लिए : कर्ज से पीड़ित व्यक्ति को चाहिए कि दोनों मुट्ठियों में काली राई लें। चौराहे पर पूर्व दिशा की ओर मुंह रखें तथा दाहिने हाथ की राई को बाईं ओर तथा बाएं हाथ की राई को दाहिनी दिशा में फेंक दें।

* नजर उतारना : बुरी नजर उतारने के लिए राई के सात दाने, नमक की सात छोटी-छोटी डली, सात साबुत लाल मिर्च को लेकर नजर से पीड़ित बच्चे के सिर के उपर से सात बार उतारकर जलती आग में दाल दें। ध्यान रहे ये क्रिया करते समय किसी की भी टोक नहीं होनी चाहिए। समस्त कार्य बाएं हाथ से करना चाहिए। आग के लिए लकड़ी देसी आम की होनी चाहिए।

* काम बनने के लिए ये करें : यदि आप गुरुवार को घर से किसी काम के लिए जा रहे हैं तो गुरुवार के दिन राई का दान करें। ऐसा करने से आपका पूरा दिन शुभ रहता है। आप घर से जिस भी काम के लिए जाएंगे आपका वह काम अवश्य बनेगा।

* चिड़चिढ़ापन दूर करें : यदि व्यक्ति चिड़चिढ़ा हो रहा है तथा बात बात पर गुस्सा हो रहा है तो उसके ऊपर से राई मिर्ची उसार कर जला दें। तथा पीड़ित व्यक्ति को उसे देखते रहने के लिए कहें।

* राई दान
: गुरुवार को राई का दान करने से पूरा दिन शुभ रहता है। इसके अलावा नमक, राई, राल, लहसुन, प्याज के सूखे छिलके व सूखी मिर्च अंगारे पर डालकर उस आग को रोगी के ऊपर सात बार घुमाने से बुरी नजर का दोष मिटता है।