हल्दी भारतीय रसोई में सबसे ज्यादा काम आने वाले मसालों में से एक हैं जो भोजन का रंग निखारने के साथ-साथ शरीर में खून भी बढाती हैं। हल्दी के कई स्वास्थ्य लाभ तो है ही इसके साथ-साथ ज्योतिषीय रूप से हल्दी का उपयोग बहुतायत किया जाता हैं। आपने देखा ही होगा कि अधिकतर पूजा में हल्दी के गाठीये काम में लिए जाते हैं जो कि शुभ रहता हैं। हमारे जीवन में हुई कई परेशानियों को हल करने के लिए हल्दी से कई ज्योतिषीय उपाय किये जा सकते हैं, जो आज हम आपको बताने जा रहे हैं। तो आइये जानते हैं हल्दी से किये जाने वाले ज्योतिषीय उपायों के बारे में।
* अगर किसी व्यक्ति या बच्चे को नजर लग गई हैं तो काले कपड़े में काली हल्दी की गांठ बांधकर 7 बार उस पर से उसारें तथा बहते जल में बहा दें। नजर तुरंत उतर जाएगी।
* यदि परिवार में कोई व्यक्ति निरंतर अस्वस्थ्य रहता है, तो प्रथम गुरुवार को आटे के दो पेड़े बनाकर उसमें गीली चीने की दाल के साथ गुड़ और थोड़ी सी पिसी काली हल्दी को दबाकर रोगी व्यक्ति के ऊपर से सात बार उतार कर गाय को खिला दें। यह उपाय लगातार तीन गुरुवार करने से आश्चर्यजनक लाभ मिलेगा।
* गांठ वाली हल्दी को एक पीले धागे में बांधकर अपने बाजू या गले में पहनें। यह टोटका पीले पुखराज की तरह कार्य करता है जो बृहस्पति को मजबूत करने में सहायता देता है। अगर आप भी हल्दी धारण करने का मन बना रहे हैं तो इसे गुरुवार के दिन ही पहनें, शुभ फल मिलेगा।
* शुक्ल पक्ष के पहले शुक्रवार को चांदी की डिब्बी में काली हल्दी, नागकेसर तथा सिंदूर को साथ रखकर लक्ष्मीजी की तस्वीर के आगे रखें। थोड़ी देर बाद इसे आशीर्वाद स्वरूप मान कर अपने लॉकर या तिजोरी में रख दें। इससे घर में पैसा आना शुरु हो जाएगा।
* अगर घर में रोज गृहक्लेश होता हो तो सिद्ध की हुई काली हल्दी की एक गांठ को काले कपडे में लपेटकर घर के मेन गेट के बाहर टांग दें। घर में तुरंत शांति हो जाएगी और घर को नजर भी नहीं लगेगी।
* पीले कपड़े में काली हल्दी, 11 गोमती चक्र, एक चांदी का सिक्का तथा 11 कौड़िया बांधकर 108 बार "ऊं नमो भगवते वासुदेवाय नमः" का जाप करें तथा इस पूरे सामान सहित पोटली को लॉकर या तिजोरी में रख दें। इससे खराब से खराब बिजनेस में भी फायदा होने लगता है।
* गुरु पुष्य नक्षत्र को काली हल्दी सिन्दूर में रखकर धूप देने के बाद लाल कपड़े में लपेटकर 1-2 सिक्कों के साथ उसे तिजोरी में रख दें। धन की वृद्धि होने लगेगी।