धन की बर्बादी लाती है जीवन में कंगाली, इन उपायों की मदद से लगाए इस पर रोक

हर व्यक्ति को अपने जीवनयापन के लिए धन की आवश्यकता तो होती ही हैं। लेकी समस्या तब हो जाती हैं जब धन कमाने के बाद भी उसकी व्यर्थ बर्बादी होती रहे क्योंकि यह व्यक्ति के कंगाली का कारण बनता हैं। ऐसे में व्यक्ति को ज्योतिषीय उपायों की मदद लेने की जरूरत पड़ती है ताकि इस पर रोल लगाईं जा सकें। आज हम आपको कुछ ऐसे ज्योतिषीय उपाय बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप अपने धन की बर्बादी पर रोक लगा सकते हैं। तो आइये जानते है इन उपायों के बारे में।

* शुक्लपक्ष के किसी वीरवार को घर के मैन गेट पर गुलाल छिड़क कर गुलाल के ऊपर ही शुद्ध घी का दोमुखी (दो मुख वाला) दीपक जलाना चाहिए। दिया जलाते समय धन की बर्बादी न हो ऐसी कामना करनी चाहिए, उसके बाद दिया बुझ जान के बाद दीपक को प्रवाहित कर देना चाहिए।

* शास्त्रों में धन बचाने के लिए श्रीयंत्र का प्रयोग बड़े स्तर पर किया जाता है। यदि आप भी धन बढ़ाना चाहते हैं तो स्फटिक श्रीयंत्र को पूजा स्थान पर रखकर उसकी पूजा करें फिर उसे लाल कपड़े में लपेटकर तिजोरी में रखें इससे धन वृद्धि होती है।

* यदि पति अत्यधिक मदिरा पीने से धन की बर्बादी हो रही है तो पत्नि को वह मदिरा की बोतल पति के ऊपर से 21 बार उताकर संध्या समय भैरव मन्दिर में अर्पित करें दूसरे दिन बोतल को पति के ऊपर उतारकर संध्या समय पीपल वृक्ष पर रखकर लौट आए इस क्रिया की भनक पति को नहीं लगना चाहिए। इस उपाय से पति के पीने की लत छूट जाएगी और धन बर्बाद होने से बचेगा।

* एक पात्र में जल लेकर उसमें पुष्प, कुमकुम एवं चावल डालकर बरगद की जड़ में डाल दें। ऐसा करने से घर में सुख एवं समृद्धि बढ़ेगी।

* अगर घर के किसी हिस्से में वास्तु दोष हो तो उस दिशा में समुद्री नमक या स्फटिक पत्थर रखें और नमक का पोंछा लगाएं।

* मुख्य द्वार दक्षिण-पश्चिम में हो, तो हर कार्य में देरी होती है अतः मुख्य द्वार पर एक ताम्बे का स्वस्तिक लगाएं।