झट से होगा आमदनी में इजाफा इन आसान उपायों की मदद से

दुनिया में हर व्यक्ति चाहता है कि वो अच्छा पैसा कमाए और अपने परिवार की हर इच्छा को पूरा कर सकें। लेकिन काफी मेहनत करने के बाद भी उसकी आमदनी सिमित रह जाती हैं। अपनी आमदनी को बढ़ाने के लिए व्यक्ति हर संभव प्रयास करता हैं। इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आये हैं कुछ ज्योतिषीय उपाय जो कि आपकी आमदनी बढ़ाने में सहायक होंगे। तो आइये जानते हैं उन उपायों के बारे में।

* शनिवार के दिन सात अनाजों का एक साथ मिश्रण कर पक्षियों को दाना डालें। तथा पीपल की जड में एक तेल का दीपक प्रजवल्लित करें। 7 सप्ताह करने पर आपको लाभ के संकेत दिखने लगेंगे।

* रविवार को पान खाकर दूकान या ऑफिस खोलना चाहिए यदि आप पान नहीं खाते है तो एक पान का पत्ता साथ में ले जाना चहिये शाम को उसे किसी मंदिर में अर्पण कर दें।

* कहीं से बांस का बांदा लेकर लेकर आए। उस बांदा को घर के भीतर छत में 9 दिन तक लटकाकर दसवें दिन मिट्टी के बर्तन में बंद करके रखने से भाग्य में वृद्धि होगी और आमदनी बढऩे लगेगी। इसके अलावा आपके सभी काम बनने लगेंगे। सफलता आपके कदम चूमेगी।

* शुक्ल पक्ष के शुक्रवार को यथाशक्ति (जितना संभव हो) चावल भगवान शिव के मंदिर ले जाएं। अब अपने दोनों हाथों में जितने चावल आ जाएं उतने शिवजी को अर्पण कर दें और भगवान शिव से धन प्राप्ति के लिए प्रार्थना करें। जितने चावल के दानें शिवजी को अर्पण किए जाते हैं, उसका उतने ही हजार गुना फल मिलता है। अब बचा हुआ चावल गरीबों में बांट दें। यह इनकम बढ़ाने का अचूक उपाय है।

* लक्ष्मी पूजा करते समय फूल लक्ष्मी के सामने, अगरबत्ती बाएं, भोग दक्षिण दिशा में तथा दीप हमेशा बाईं ओर रखें। इससे भी धन का आगमन होने लगेगा।

* शुक्ल पक्ष की पंचमी से लेकर कृष्ण पक्ष की पंचमी तक नित्य घी का अखंड दीपक जला कर रखे तथा महालक्ष्मी का पूजन करें।

* एक हल्दी की माला गले में पहने तथा भगवान विष्णु सहस्त्रनाम स्तोत्र का पाठ करें। पालनकर्ता भगवान विष्णु की कृपा हमेशा आप पर बनी रहेगी।

* हर शुक्रवार को तुलसी के पौधे के सामने गाय के घी का दीपक जलाएं व नीचे दिए गए मंत्र का जाप करें। इस उपाय से आपके बैंक अकाउंट में धन सदैव बढ़ता रहेगा। यदि आप किसी ऑफिस में काम करते हैं या आपकी कोई दुकान है तो आप अपने वर्क टेबल पर मोती शंख भी रखें। यह उपाय करने से निश्चित ही आपका बैंक बैलेंस बढ़ने लगेगा।

* जब किसी महीने के कृष्ण पक्ष में भरणी नक्षत्र आए तो उस दिन पानी से भरे हुए चार कलश लेकर किसी सुनसान जगह पर जाएं और वहां उन कलशों को रखकर चुपचाप चले आएं। फिर दूसरे दिन जाकर जो कलश खाली मिले, उसे घर ले आएं। शेष को वहीं छोड़ दें। खाली कलश को घर के एकांत कोने में रखकर रोज उसकी पूजा करें तो उस व्यक्ति पर लक्ष्मी प्रसन्न होकर उसी के घर में निवास करती हैं।