27 जुलाई शुक्रवार का दिन भारत में गुरु पूर्णिमा के रूप में बनाया जा रहा हैं। इस दिन गुरु की महिमा की महत्ता बताते हुए सभी लोग अपने गुरु का आशीर्वाद लेते हैं। गुरु की महिमा को कबीरदास जी ने अपने दोहे से बखूबी समझाया हैं। "गुरू पारस को अन्तरो, जानत हैं सब संत। वह लोहा कंचन करे, ये करि लेय महंत।।" अर्थात जिस तरह पारस पत्थर अपने स्पर्श से लोहे को सोने में बना देता है उसी तरह एक गुरु अपने ज्ञान से व्यक्ति को महान बनाता हैं। एक गुरु के आशीर्वाद से व्यक्ति के जीवन की साड़ी समस्याएँ हल हो सकती हैं। इसलिए आज हम आपे लिए गुरु पूर्णिमा के दिन किये जाने वाले कुछ उपाय लेकर आये हैं जो आपको गुरु का आशीर्वाद दिलाए। तो आइये जानते हैं उन उपायों के बारे में।
* भगवान विष्णु को बनाएं अपना गुरु ज्योतिष विद्या के अनुसार यदि आपके कोई गुरु नहीं है तो भगवान विष्णु को गुरु मानकार आप उन्हें नमन कर सकते हैं। गुरु पूर्णिमा के दिन उन्हें नमन करके उनसे कृपा की प्रार्थना करें और फूल-प्रसाद चढ़ाएं।
* बुद्धि के लिए करें गीता पाठ जो छात्र अपनी पढ़ाई को लेकर चिंतित हैं, उन्हें गुरु पूर्णिमा के दिन गीता पाठ करने के बाद कुछ देर गाय की सेवा करना चाहिए।
* आर्थिक मजबूती के लिए अगर कारोबार में हानि हो रही है और वह आर्थिक मंदी से जूझ रहे हैं तो आज के दिन किसी जरूरतमंद व्यक्ति को पीले अनाज, पीले वस्त्र और पिली रंग की मिठाई दान करनी चाहिए।
* गुरु यंत्र की स्थापना भाग्योदय के लिए किसी विद्वान की सहायता से शुभ मुहूर्त में गुरु यंत्र की स्थापना करें और उसका पूजन करें।
* गुरु दोष दूर करने के लिए जिस व्यक्ति की कुंडली में गुरु का दोष है, उसके आज के दिन गुरु का ध्यान करके जीवन में आ रही बाधाओं से मुक्ति की प्रार्थना करना चाहिए।