शनिवार के दिन जरूर करें ये उपाय, मिलेगा सभी परेशानियों से छुटकारा

हर व्यक्ति की यह कामना होती है कि उसका जीवन सुख-शांति से व्यतीत हो और जीवन में कोई भी परेशानी ना आए। भगवान को प्रसन्न करने के लिए व्यक्ति कई प्रयास करता हैं और मंदिरों में मन्नत मांगता हैं। खासतौर से व्यक्ति शनिदेव की पूजा करता हैं ताकि उनके प्रकोप से बचा जा सकें, क्योंकि जिस भी व्यक्ति से शनिदेव नाराज होते हैं उसके जीवन में कई व्यवधान आते हैं। इसलिए आज हम आपको शनिवार के दिन किये जाने वाले कुछ उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आपको शनिदेव का आशीर्वाद प्राप्त होगा और सभी परेशानियों से छुटकारा मिल जाएगा। तो आइये जानते है इन उपायों के बारे में।

* शनिदेव की पूजा कर उन्हें नीले पुष्प अर्पित करें। इसके साथ ही शनि मंत्र "ऊँ शं शनैश्चराय नमः" का रुद्राक्ष की माला में जप करें। मंत्र की जप संख्या 108 होनी चाहिए। ऐसा हर शनिवार करने से साढ़ेसाती अौर ढय्या से मुक्ति मिलती है।

* सुबह स्नान करने के बाद पीपल को जल अर्पित करें। इसके साथ ही सात परिक्रमा करें। सूर्यास्त के बाद सुनसान स्थान पर लगे पीपल के पास दीपक प्रज्वलित करें। यदि ऐसा न हो तो किसी मंदिर में लगे पीपल के पास भी दीपक प्रज्वलित किया जा सकता है।

* तांबे के लोटे में जल लेकर उसमें काले तिल डालें। उसके बाद ये जल शिवलिंग पर अर्पित करें। ऐसा करने से व्यक्ति को सभी रोगों से मुक्ति मिलेगी अौर भोलेनाथ की कृपा से आर्थिक तंगी दूर होगी।

* किसी भी एक शनिवार को शाम के वक्त अपनी लंबाई के बराबर लाल रेशमी धागा नाप लें। अब इसे जल से धोकर आम के पत्ते पर लपेट दे। इस पत्ते और लपेटे हुए रेशमी धागे को अपनी मनोकामना का ध्यान करते हुए बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें। इसे मनोकामना पूर्ति होती है।

* शनि को मनाने के लिए हनुमान जी की पूजा करना भी अच्छा उपाय है। प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को हनुमान चालीसा का पाठ करें। हनुमान जी के दर्शन और उनकी भक्ति करने से शनि के सभी दोष समाप्त होते हैं। ऐसा करने से आप विपरीत परिस्थिति से आसानी से निकल आते हैं।

* शनिवार के दिन काले कुत्तों को सरसों का तेल लगी हुई रोटी खिलौने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं। शनिदेव के प्रसन्न होने से जीवन में खुशहाली बनी रहती है। शनिवार के दिन काले वस्त्र धारण करने से जीवन की बाधाएं दूर होती हैं और उस दिन होने वाले काम में सफलता मिलती है।