पाना चाहते है सभी परेशानियों से छुटकारा, इन उपायों से करें गणपति जी को प्रसन्न

भगवान शिव के पुत्र श्री गणेश को सभी देवों में सबसे बुद्धिमान माना जाता हैं। सर्वप्रथम पूजनीय श्री गणेश की पूजा हर हिन्दू घर में की जाती हैं ताकि वे प्रसन्न होकर सभी कष्टों को दूर करें। श्री गणेश अपने भक्तों पर हमेशा कृपा बनाये रखते हैं। इसलिए जितना हो सकें श्री गणेश को प्रसन्न रखें। आज इसी हेतु हम आपको कुछ ऐसे छोटे-छोटे उपाय बताने जा रहे हैं जिनसे श्री गणेश प्रसन्न होते हैं। तो आइये जानते हैं उन उपायों के बारे में जिनसे श्री गणेश को प्रसन्न किया जा सकें।

* गुड़ का भोग लगाये

सुबह जल्दी उठ कर स्नान करले उसके बाद भगवान श्रीगणेश के मंदिर जाकर गुड़ की 21 ढेली या 21 छोटे-छोटे टुकड़े श्रीगणेश को अर्पण करे साथ ही दूर्वा भी चढायें इससे आने वाला समय मंगलमय होता है।

* नारियल का अर्पण


नारियल को भगवान श्रीगणेश के तुल्य माना गया है। इसलिए 7 नारियल की मालाएं बनाये और श्रीगणेश के मंदिर में जाकर चढ़ाये इससे कार्यों में आ रही बाधाँयें दूर होती है।

* जनेऊ का अर्पण करे

भगवान श्रीगणेश के मंदिर जाकर जनेऊ का अर्पण करने से भगवान श्रीगणेश प्रसन्न होते है। साथ ही सिन्दूर से श्रृंगार करे और मोदक का भोग लगाये।

* हाथी को खिलाये हरा चारा


भगवान श्री गणेश के प्रतिरूप हाथी को हरा चारा खिलाने से बड़ी-बड़ी परेशानियां इसी पुराने साल में पिछे छुट जाएँगी। साथ ही मंदिर जाकर श्रीगणेश से परेशानियों को दूर करने के लिए प्रार्थना करे इससे आपकी कई सालों से चली आ रही परेशानियों से छुटकारा मिल जायेगा।

* लड्डू का भोग लगायें

रोज सुबह स्नान करने के बाद एक थाली ले और उस पर चन्दन से “ॐ गं गणपतेय नम:” मंत्र लिखे इसके बाद इस थाली में पांच बूंदी के लड्डू रखे और भगवान श्री गणेश को भोग लगायें।

* घी का भोग लगाये

सुबह जल्दी उठने के बाद स्नान करे और भगवान श्रीगणेश को शुद्ध घी और गुड़ का भोग लगायें और पूजा के बाद घी और गुड़ का सेवन करे।

* श्रीगणेश का अभिषेक करे

नियमित रूप से भगवान श्रीगणेश का अभिषेक करने से भी घर परिवार की सभी समस्याएं दूर होती है साथ ही श्री गणेश अथर्वशीर्ष का भी पाठ करे।

* दान करे

भगवान श्रीगणेश के मंदिर जाकर जरुमंद को अपनी सामर्थ्य के अनुसार दान करने से भाग्य का उदय होता है और पुराने पापों का असर खत्म होता है।