शादी को एक ऐसा लड्डू कहा जाता है "जो खाए वो पछताए, जो न खाए वो भी पछताए"। इसलिए हर कोई खाकर ही पछताना पसंद करता हैं। लेकिन कई लोग ऐसे होते हैं जिन्हें शादी का यह लड्डू खाने की तीव्र इच्छा होती हैं लेकिन शादी संयोग नहीं बन पा रहे और उम्र निकलती जा रही हैं। ऐसे व्यक्ति धीरे-धीरे चिन्ताओ के घेरे में आने लगते हैं। तो ऐसे लोगों की चिंताओं को दूर भागने के लिए आज हम लेकर आये हैं आपके लिए कुछ ऐसे ज्योतिषीय उपाय जो आपकी शादी के संयोग बैठाए। तो आइये जानते हैं उन उपायों के बारे में।
* शीघ्र विवाह होने के लिए हर गुरुवार को गों माता को दो आते के पेडे के ऊपरथोड़ी सी हल्दी लगाकर खिलाने से और इसके साथ थोडासा गुड और चने की पिली दाल खिलाने से आपकी शादी की मुराद जल्द ही पूरी हो जाएगी और आपको उचित दूल्हा और दुल्हन मिलेगी।
* जल्दी शादी होने के लिए आपको हर सोमवार को 1200 ग्राम चने की दाल लेकर इसके साथ सव्वा लीटर कच्चा दूध का दान करना है। इस को हर सोमवार को जब तक शादी नहीं हो जाती तब तक करना चाहिए इसको करने से आपका विवाह जल्दी होंने में मदत मिलती है।
* अगर आपकी शादी जल्दी नहीं होती है तो आपने नहाने के पानी में हल्दी मिलाकर इस पानी से नहाना चाहिए जिससे आपकी जल्दी शादी होगी।
* जब भी आप आपके रिश्तेदार के शादी में जाते हो तब आपने उस रिश्तेदार के मेहंदी के प्रोग्राम में शामिल होना चाहिए, खासकर लड़कियों ने मेहंदी के रस्म में शामिल होना चाहिए, मेहंदी के रस्म में शामिल होना शुभ माना जाता है, जिससे आपका विवाह जल्द हो सकता है।
* गुरुवार के दिन केले के वृक्ष की पूजा करें, केले के वृक्ष की पूजा करते समय आपने केले का सेवन नहीं करना चाहिए, केले के रुक्ष की पूजा करने से आपका विवाह जल्द से जल्द हो सकता हें।
* जल्दी शादी ना होने पर आपने हर रोज 108 बार ओम नमः शिवाय का जाप करना चाहिए, ओम नमः शिवाय का जाप करते समय आपने रुद्राक्ष की माला की मदद लेनी चाहिए जिससे आपके शादी में आने वाली बाधा दूर हो जाएगी।
* अगर आपको ऐसा लगता है कि आपकी शादी जल्दी हो तो आपने सोमवार के दिन 1250 ग्राम पीली दाल और आधा लीटर कच्चा दूध किसी गरीब को दान कर देना चाहिए, जिससे आपकी शादी होने के चांसेस बढ़ जाते हैं।