क्रोध की वजह से होता है बुद्धि का नाश, इससे निजात दिलाएँगे ये ज्योतिषीय उपाय

अक्सर देखा जाता है कि व्यक्ति अपनी दैनिक दिनचर्या में क्रोध के चलते कई अशोभनीय कार्यों को अंजाम दे बैठता हैं। क्योंकि क्रोध व्यक्ति के सोचने की क्षमता को समाप्त कर देता हैं और उनके मानसिक विकास में बाधा पैदा करता हैं। ऐसे में जरूरी है कि क्रोध से छुटकारा पाया जाए और मन को शांत किया जाए। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे ज्योतिषीय उपायों के बारे में बताने जा रहे है जिनकी मदद से आप अपने क्रोध से छुटकारा पा सकेंगे। तो आइये जानते है इन उपायों के बारे में।

* अगर आपको भी बहुत ज्यादा गुस्सा आता है तो आप सोमवार के दिन 1 छोटा सा चांदी का टुकड़ा लें और उसे सारा दिन अपनी जेब या पर्स में रखें। शाम के समय आप इस टुकड़े को बहते पानी में प्रवाहित कर आयें। इस उपाय को आपको लगातार 21 सोमवार करना है। दरअसल चांदी का ये टुकडा आपको शांत रखता है और आपके आसपास की सभी नकारात्मक ऊर्जा को सोख लेता है।

* सुबह नहा धोकर एक लोटे में पानी, थोड़ी सी रोली, मोली, चावल और 2 लाल फुल ले लें। फिर आप इस जल्द को सूर्य देव को अर्पित करें। अगर आप इस उपाय को रोजाना नियमित रूप से करते है तो आप निश्चित रूप से अपने गुस्से पर कण्ट्रोल कर पाओगे।

* अगर आपके घर की दीवारों, बेड शीट, घर के पर्दों और कपड़ों का रंग लाल होता है तो इससे घर के हर सदस्य की प्रकृति गुस्से वाली हो जाती है, जिससे घर में कलेश और झगडे शुरू हो जाते है। तो आप इस बात का विशेष ध्यान रखें कि घर में लाल रंग की चीजों का कम से कम इस्तेमाल हो।

* यदि घर के किसी व्यक्ति को बात-बात पर गुस्सा आता हो, तो दक्षिणावर्ती शंख को साफ कर उसमें जल भरकर उसे पिला दें। और पढ़ें।