Bakrid 2018 : ईद की शाम को करे यह उपाय बरसेगी अल्लाह की रहमत

ईद-उल-जुहा या बकरीद Bakrid 2018 को मुस्लिम सम्प्रदाय का विशेष त्योंहार माना जाता हैं। इस दिन सभी लोग ईदगाह में जाकर नमाज पढ़ने के बाद एक दूसरे के गले मिलते हैं और ईद मुबारक करते हैं। इसी के साथ सभी दुआ करते है कि अल्लाह की रहमत सभी पर बरसती रहे और आपसी प्रेम व भाईचारे बना रहे। इसी के साथ आप एक उपाय भी कर सकते हैं जो आप पर अल्लाह की रहमत बरसाएगा और आपके पैसों की कमी को भी दूर करेगा। तो आइये जानते हैं इस उपाय के बारे में जो ईद की शाम को किया जाना चाहिए।

* बाजार से कुछ कौड़िया खरीद कर लें आये, अब एक पीले कपड़े में 1 चांदी के सिक्कें के साथ 5 या 7 कौड़ियां अपनी तिजोरी में शाम के समय रख दें, आपकी तिजोरी रूपया पैसा से हमेशा भरी रहेगी।

* कौड़ियों को केसर या हल्दी से रंग कर पीले कपड़े में बांध कर तिजोरी में रखने से रूपया पैसा की बरसात होती हैं।

* गल्ले में, तिजोरी में या आलमारी में जहां पैसे रखते हैं वहां कौड़ियां रखने से अचानक धन लाभ होने लगता है।