Ganesh Chaturthi 2018 : इन तरीको से करे गणेश वंदना, होगा हर समस्या का समाधान

श्री गणेश सभी देवताओ प्रथम पूज्य है। गणेश जी को विघ्नहर्ता, गणनायक आदि नामो से जाना जाता है। ऐसी मान्यता है की श्री गणेश सभी दुखो को दूर करने वाले है। मनुष्य वैसे भी इन दिनों बहुत से दुखो से ग्रसित है। लेकिन अब चिंता करने की कोई आवश्यकता नही है क्यूंकि विघ्नहर्ता ही आपके सभी दुखो को दूर करेंगे। गणेश विसर्जन से पहले इन आसान से उपायों को करके आप अपने आपको सभी दोषों से हमेशा के लिए दूर कर सकते हो। आइये जानते है इन उपायों के बारे में...

* बिगड़ा काम बन जाएगा

अक्सर देखा जाता है कि हम किसी काम के पूरे होने के लिए लगातार कोशिश करते है, पर वो पूरा नहीं हो पाता है। तो अब आप चिंता छोड़कर, चार नारियल एक माला में पिरोकर गणेश जी को अर्पित करें। आपका काम बन जाएगा।

* किस्मत नहीं दे रही है साथ

अगर आपका भाग्य आपका साथ नहीं दे रहा है और आप उसे अपने अनुकूल बनाना चाहते है, तो गजानन का जलाभिषेक करके के लड्डू का भोग लगाके प्रार्थना करने से आपका आप का काम हो जाएगा।

* परीक्षा में असफलता

अगर आप परीक्षा में बार बार असफल हो रहे है, या आप नौकरी के लिए इंटरव्युव में असफल हो रहे है, तो कच्चे सूत में सात गांठ लगाकर जय गणेश, काटो क्लेश मंत्र का जाप करे और उसे सूत को पर्स में रखें, आपकी समस्या समाप्त हो जाएगी।

* धन प्राप्ति के लिए

अगर आप तंगी से परेशान है और धन प्राप्ति करना चाहते हैं तो प्रात: काल उठकर स्नान करें और गाय को शुद्ध घी व गुड़ का भोग लगाएं। आपकी समस्या जल्द समाप्त होगी।

* समस्याओं का ऐसे करें समाधान

यदि आप किसी समस्या से लगातार परेशान है तो गणपति का स्वरूप कहे जाने वाले हाथी को हरा चारा खिलाकर प्रार्थना करने से आपकी समस्या का समाधान हो जाएगा।

* पारिवारिक कलह से बचने के उपाय

आपका परिवार अगर पारिवारिक कलह से जूझ रहा है, तो बुधवार के दिन गणेश जी की प्रतिकात्मक मूर्ति बनाकर घर के मंदिर में स्थापित करें और रोज उसकी पूजा करें।

* गुस्सा जायदा आने पर

अगर आपकी गुस्सैल प्रवत्ति से आपको कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, तो आप लाल रंग का फूल सात दिनों तक भगवान गणेश को चढ़ाएं आपका क्रोध खत्म हो जाएगा।

* ऐसा करने से सुख योग बनता है

घर के मुख्य दरवाजे के पास गणेश जी की मूर्ति की स्थापना करने से घर में सुख और समृद्धि बनी रहती है।