ज्योतिषीय उपाय जिनको अपनाकर अपने क्रोध पर पाए काबू

क्रोध अर्थात गुस्सा जिसे इंसान का सबसे बड़ा दुश्मन माना जाता हैं। क्रोध को व्यक्ति के नाश का सबसे बड़ा कारण माना जाता हैं। क्योंकि क्रोध के वश में इंसान कुछ ऐसे फैसले ले लेता हैं जो उसके जीवन को गर्त की ओर ले जाता हैं। इसलिए व्यक्ति को अपने गुस्से पर काबू करने की बहुत आवश्यकता होती हैं। इसलिए आज हम लेकर आये हैं आपके लिए कुछ ऐसे ज्योतिषीय उपाय जिनको अपनाकर अपने क्रोध पर काबू पाया जा सकता हैं। अगर आपका गुस्सा भी आपके लिए हानिकारक साबित हो रहा हैं तो आप भी इन उपायों को अपना सकते हैं। तो आइये जानते हैं क्रोध को शांत करने के ज्योतिषीय उपाय।

* सुबह नहा धोकर एक लोटे में पानी, थोड़ी सी रोली, मोली, चावल और 2 लाल फुल ले लें। फिर आप इस जल्द को सूर्य देव को अर्पित करें। अगर आप इस उपाय को रोजाना नियमित रूप से करते है तो आप निश्चित रूप से अपने गुस्से पर कण्ट्रोल कर पाओगे।

* गुस्सा बहुत आता हो तो धरती माता को रोज सुबह उठकर हाथ से पाँच बार छूकर प्रणाम करें और सबसे विशाल ह्रदय धरती माँ से अपने गुस्से पर काबू करने और सहनशील होने का वरदान मागें।

* वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर आपके घर की दीवारों, बेड शीट, घर के पर्दों और कपड़ों का रंग लाल होता है तो इससे घर के हर सदस्य की परवर्ती गुस्से वाली हो जाती है, जिससे घर में कलेश और झगडे शुरू हो जाते है। तो आप इस बात का विशेष ध्यान रखें कि घर में लाल रंग की चीजों का कम से कम इस्तेमाल हो।

* अगर आपको भी बहुत ज्यादा गुस्सा आता है तो आप सोमवार के दिन 1 छोटा सा चांदी का टुकड़ा लें और उसे सारा दिन अपनी जेब या पर्स में रखें। शाम के समय आप इस टुकड़े को बहते पानी में प्रवाहित कर आयें। इस उपाय को आपको लगातार 21 सोमवार करना है। दरअसल चांदी का ये टुकडा आपको शांत रखता है और आपके आसपास की सभी नकारात्मक ऊर्जा को सोख लेता है।

* जिस व्यक्ति को अधिक गुस्सा आता है उसे दक्षिणावर्ती शंख में जल रखकर उसे पीना चाहियें। साथ ही कदंब के 7 पत्तों को लेकर उसकी एक माला बना लें और उसे घर के मुख्य द्वार पर लगाएं। इस माला के प्रभाव से घर में तनाव प्रवेश नहीं करता और अगर तनाव ही नहीं होगा तो गुस्सा व कलह भी घर से दूर रहेगा।

* चन्द्रमा को शीतलता का प्रतिक माना जाता है तो अगर आप भी अपने दिमाग को शीतल रखना चाहते हो तो आप पूर्णिमा के दिन चन्द्र देव को खीर का भोग लगाएं। साथ ही आप सोमवार के दिन शिवजी के मंदिर में जाकर शिवलिंग पर दूध और काले तिल भी अवश्य चढ़ाएं। ये उपाय भी जल्द ही आपको आपके गुस्से पर नियंत्रण रखने की शक्ति देता है।