शनिवार को किये इन टोटकों से किस्मत के सितारे हो जायेंगे बुलंद...

हिंदू धर्म में कष्टों से मुक्ति पाने के लिए सूर्य पुत्र शनिदेव की पूजा की जाती है। यदि किसी की राशि में शनि की साढ़ेसाती चल रही हैं तो शनि को प्रसन्न करने के लिए शास्त्र में कई उपाय बताए गए हैं। शनिवार का दिन शनि को अनुकूल करने के लिए बहुत ही अच्छा माना गया है। मंदिरों के बाहर लंबी कतारें देखने को मिलती हैं। गली-मोहल्ले और चौराहो पर शनिदेव के नाम से दान लेने वाले दिखाई देते हैं। लोग उन्हें अपना काम छोड़ दान कर पहले करते हैं तकि शनि कृपा हो जाए। शनिदेव के कुप्रभाव से व्यक्ति को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लेकिन जिन पर शनिदेव की कृपा बनती है उन्हें हर क्षेत्र में सफलता मिलती है। हम आपके लिए लेकर आए हैं शनि से संबंधित कुछ आसान टोटके जो विशेष रूप से शनिवार को ही किए जाते हैं। इन प्रयोगों से किस्मत के सितारे दमकने लगते हैं।

* शनिवार की रात में रक्त चंदन से अनार की कलम से 'ऊं हृीं' को भोजपत्र पर लिखकर नित्य पूजा करने से विद्या और बुद्धि की प्राप्ति होती है। यह टोटका पढ़ाई करने वाले बच्चों के लिए सबसे फायदेमंद होता है।

* किसी शनिवार को, किसी भी शुभ योग/शुभ चौघडिया में शाम के वक्त अपनी लंबाई के बराबर लाल रेशमी सूत नाप लें। फिर एक पत्ता बरगद का तोड़ें। उसे स्वच्छ जल से धोकर पोंछ लें। तब पत्ते पर अपनी कामना रूपी नापा हुआ लाल रेशमी सूत लपेट दें और पत्ते को बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें। इस प्रयोग से सभी प्रकार की बाधाएं दूर होती है और भाग्य चमकने लगता है।

* काले घोड़े की पिछले दायें पैर की नाल लेकर शनिवार को ही अपने घर के प्रवेश द्वार पर U इस आकार में लगाएं। शनिवार की शाम को चीटियों को आटा खिलाते हैं और मछलियों को दाना डालते हैं तो आपका भाग्य खुल जाता है। काली चीजों जैसे उड़द की दाल, काला कपड़ा, काले तिल और काले चने को किसी गरीब को शनिवार की शाम को दान देने से शनिदेव की कृपा बनी रहती है।

* शनिदोष से मुक्ति हेतु शनिदेव के इन दस नामों का जाप करें। इसके साथ ही व्यक्ति को कार्यों में सफलता भी मिलती है। शनिदेव के नामों का कम से कम 108 बार जप करें। नाम इस प्रकार हैं - कोणस्थ, पिंगल, बभ्रु, कृष्ण, रौद्रान्तक, यम, सौरि, शनैश्चर, मंद, पिप्पलाश्रय।

* शनिदेव को नीले रंग के फूल बहुत प्रिय हैं इसलिए भक्त उन्हें प्रसन्न करने के लिए ये फूल चढ़ाते हैं। आप उन्हें ये फूल नहीं चढ़ा सकते तो शनिवार को उसे जेब में रख लें। शाम तक लाभ मिलने के योग बनेंगे।