शनि की कृपा बनी रहे तो हर काम बन जाता है। लेकिन जब इनकी कृपा की बजाए कुद्रष्टि पड़े तो हानी ही हानी होती है। सच्चे दिल से इनकी पूजा की जाये तो शनि की साढ़े साती और कुंडली जैसे दोष से मुक्ति मिल सकती है। यहाँ आज हम आपको काले तिल का उपयोग बतायेंगे जो आपको शनी के दोषों से मुक्ति दिलाने में सहायक है। इसके उपायों को करने से शनि दोषों से शांति मिल सकती है। तो आइये जानते है इस बारे में........
# हर शनिवार काले तिल, काली उड़द को काले कपड़े में बांधकर किसी गरीब व्यक्ति को दान करें। इस उपाय से पैसों से जुड़ी समस्याएं दूर हो सकती हैं।
# मुठ्ठी भर काले तिल को परिवार के सभी सदस्यों के सिर पर सात बार उसारकर घर के उत्तर दिशा में फेंक दें, धनहानि बंद होगी।
# हर रोज एक लोटे में शुद्ध जल भरें और उसमें काले तिल डाल दें। अब इस जल को शिवलिंग पर ऊँ नम: शिवाय मंत्र जप करते हुए चढ़ाएं। जल पतली धार से चढ़ाएं और मंत्र का जप करते रहें। जल चढ़ाने के बाद फूल और बिल्व पत्र चढ़ाएं। इससे शनि के दोष तो शांत होंगे ही पुराने समय से चली आ रही बीमारियां भी दूर हो सकती हैं।
#अपने हाथ में एक मुट्ठी काले तिल लेकर घर से निकलें। मार्ग में जहां भी कुत्ता दिखाई दे उस कुत्ते के सामने वह तिल डाल दें और आगे बढ़ जाए। यदि वह काले तिल कुत्ता खाता हुआ दिखाई दे तो यह समझना चाहिए कि कैसा भी कठिन कार्य क्यों न हो, उसमें सफलता प्राप्त होगी।