टोटके - काली मिर्ची से मनाए अपनी रूठी हुई किस्मत को

सभी मिर्चियो में सब में उत्तम होती है काली मिर्ची। इसके कई स्वास्थ्य लाभ होते है। यह स्वाद में तो लाजवाब होती है, बल्कि साथ ही साथ पाचन को भी ठीक रखती है। यह सर्दी खांसी दोनों में आराम दिलाती है लेकिन क्या आप जानते है की काली मिर्ची खाने में ही नहीं इसका उपयोग टोटको में भी किया जाता है।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार काली मिर्ची के ऐसे प्रयोग बतायेंगे, जिनको करने के बाद आपकी जिंदगी में रुके हुए हर काम प्रारंभ हो जाएंगे। संकटों से मुक्ति मिल जाएगी। धन की कमी भी तत्काल ही दूर हो जाएगी। तो आइये जानते है रसोई में रखी जाने वाली काली मिर्ची से भाग्य को किस प्रकार बदल सकते है...

# घर से निकलते ही

यदि आप किसी महत्वपूर्ण कार्य के लिए जा रहे हैं तो घर से बाहर निकलने से पहले मुख्य दरवाजे पर काली मिर्च रखें और उसी काली मिर्च पर पैर रखकर घर से बाहर अपने कदम बढ़ाएं। आप जिस काम के लिए जा रहे हैं उसमें सफलता मिलेगी।

# मालामाल होने के लिए

काली मिर्च के 5 दाने लें और उन्हें अपने सिर पर से 7 बार वार लें। इसके बाद किसी चौराहे या किसी सुनसान स्थान पर खड़े होकर चारों दिशाओं में 4 दाने फेंक दें। इसके बाद 5वें दाने को ऊपर आसमान की ओर फेंक दे। इसके बाद चौराहे से लौट आये पुन: लौटते वक्त पीछे पलटकर न देंखे। माना जाता है कि इस उपाय से चारो दिशाओ से आने वाली विपत्ति ख़तम हो जाती है और अचानक धन प्राप्ति के योग बनते हैं।

# नकारात्मक उर्जा हटाएं

काली मिर्च के 7-8 दाने लेकर उसे घर के किसी कोने में दिए में रखकर जला दें। इसके अलावा यह भी कर सकते हैं कि 5 ग्राम हींग और 5 ग्राम कपूर के साथ 5 ग्राम काली मिर्च को मिलाकर मिश्रण बना ले। फिर इसकी राइ के बराबर गोलिया बना ले। जितनी भी गोलियां बनी हो उसको दो भागों में बराबर बांट लें और फिर इसे सुबह और शाम को चलाएं। यह प्रयोग तीन दिन तक करेंगे तो घर की नकारात्मक ऊर्जा समाप्त हो जाएगी।

# शनि की साढ़े साती से मुक्ति

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार काली मिर्ची को शनि ग्रह का कारक वास्तु माना जाता है शनि की साढ़े साती में एक काले कपडे में थोड़ी सी काली मिर्ची और कुछ पैसे दान करे। इससे शनि का प्रकोप शांत होगा।

# बुरी शक्ति के वास हटाने के लिए

घर में बुरी शक्ति का वास होने 5 ग्राम हिंग, 5 ग्राम काली मिर्ची और 5 ग्राम कपूर को मिलाकर इसका चूर्ण बना ले और इस चूर्ण की छोटी छोटी गोलिया बनाकर घर में जला दे ऐसा रोजाना शाम को करे।